Sameer Wankhede Defamation Case: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), मुंबई के पूर्व जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने अभिनेत्री राखी सावंत के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है. उन्होंने वकील काशिफ अली खान के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है और आरोप लगाया है कि दोनों ने उन पर अपमानजनक टिप्पणियां कीं.

  


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, समीर वानखेड़े ने अपने मुकदमे में साल 2023 में एक चैनल के इंटरव्यू का हवाला दिया है जिसमें दावा किया गया कि काशिफ अली खान ऐसे बयान दिए जो जानबूझकर झूठ बोलने वाले और 'मनगढ़ंत, आधारहीन' थे. मुकदमे के मुताबिक, काशिफ अली के बयानों में आरोप लगाया गया है कि समीर वानखेड़े 'मीडिया जुनूनी' हैं और सेलिब्रिटीज को निशाना बनाते हैं. उन्होंने 11 लाख रुपये का हर्जाना और मुआवजा मांगा है. 


समीर वानखेड़े का क्या कहना है?


समीर वानखेड़े ने कहा कि काशिफ अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी इसी तरह की सामग्री पोस्ट की थी, जिसे राखी सावंत ने शेयर किया था. इससे उनकी प्रतिष्ठा को और नुकसान हुआ है. काशिफ अली खान मॉडल मुनमुन धमेचा के वकील हैं, जिन्हें वानखेड़े के नेतृत्व वाली एक टीम ने 2021 में क्रूज ड्रग छापे मामले में गिरफ्तार किया था. 


वकील काशिफ अली खान ने क्या कहा?


इसके अलावा, ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, काशिफ अली खान ने कहा, "कानून कहता है कि जब जनता की भलाई के लिए सच बोला जाता है तो मानहानि नहीं होती है. किसी पब्लिक सर्वेंट के सार्वजिनिक कामों में उसके आचरण या चरित्र के बारे में अच्छी नियत के साथ राय दी जाती है तो मानहानि नहीं होती है." फिलहाल ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है. काशिफ अली खान ने आगे कहा, "इस मामले को कोर्ट में मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. अगर समीर वानखेड़े साबित कर देंगे कि मानहानि हुई है तो मैं उनको 11 लाख रुपये दे दूंगा."


ये भी पढ़ें: Sameer Wankhede Wife: समीर वानखेड़े की पत्नी को जान से मारने की धमकी, पाकिस्तानी नंबरों से आ रहे भद्दे मैसेज