नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के कारण हाहाकार मचा हुआ है. हर रोज कोरोना वायरस के नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हो रही है. वहीं पिछले दिनों देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों में इजाफा देखने को मिला था, जिसमें अब कमी देखने को मिल रही है. देश की राजधानी दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण की दर 7 फीसदी से नीचे आ गई है.


दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 4006 नए कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही दिल्ली में एक्टिव कोरोना मरीजों की सख्या 30 अक्टूबर के बाद सबसे कम दर्ज की गई है. दिल्ली में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 31769 है. दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के कारण 5,74,380 लोग संक्रमित हो चुके हैं.


कोरोना के कारण कितनी मौतें?


वहीं दिल्ली में कोरोना के कारण होने वाली मौतों का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कारण 86 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक राजधानी में कोरोना के कारण 9260 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं पिछले 24 घंटों में 5036 कोरोना मरीजों का इलाज किया जा चुका है. अब तक 5,33,351 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.


कोरोना रिकवरी रेट


इसके अलावा दिल्ली में अब होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या 20 हजार से कम हो चुकी है. यह 31 अक्टूबर के बाद सबसे कम है. दिल्ली में फिलहाल होम आइसोलेशन में 19,400 मरीज हैं. वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 6.85 फीसदी हो चुकी है. इसके अलावा कोरोना रिकवरी रेट 92.85 फीसदी हो चुकी है. दिल्ली में एक्टिव मरीजों की दर 5.53 फीसदी है और कोरोना डेथ रेट 1.61 फीसदी है. दिल्ली में फिलहाल 5669 कंटेनमेंट जोन है.


कितने हुए टेस्ट?


राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 58,456 टेस्ट हुए हैं. इनमें RT-PCR टेस्ट का आंकड़ा रैपिड एंटीजन टेस्ट से ज्यादा है. पिछले 24 घंटे में 30,297 RT-PCR टेस्ट हुए हैं तो वहीं 28,159 रैपिड एंटीजन टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में अब तक कुल 63,46,521 टेस्ट हो चुके हैं.


यह भी पढ़ें:
उत्तर प्रदेशः कोरोना के चलते रिहा किए गए कैदियों को वापस भेजा जाएगा जेल, सीएम योगी ने दिए आदेश
Coronavirus: उत्तर प्रदेश में सामने आए कोरोना संक्रमण के 1,703 नए मामले, 29 और लोगों की मौत