Single Dose Sputnik Light COVID19 Vaccine News: देश को कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एक और बड़ा हथियार मिल गया है. स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया है कि DCGI ने रूस की सिंगल डोज़ (एक खुराक वाली) कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक लाइट (Sputnik Light) इमरजेंसी इस्तेमाल की मंज़ूरी दे दी है. इसके साथ ही देश को कोरोना की नौवीं वैक्सीन मिल गई है. इससे पहले आठ वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की इजाज़त दी जा चुकी है.


स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को ट्वीट किया, "डीसीजीआई ने भारत में एक खुराक वाली कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक लाइट इमरजेंसी इस्तेमाल की मंज़ूरी दे दी है. देश में ये कोरोना की नौवीं वैक्सीन है. ये महामारी के खिलाफ देश की सामूहिक लड़ाई को और मजबूत करेगा."देश में कहां तक पहुंचा टीकाकरण का आंकड़ा





देश में रविवार रात तक लोगों कोरोना वैक्सीन की 1 अरब 69 करोड़ 46 लाख 26 हज़ार 697 डोज़ लगाई जा चुकी है.  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक रविवार को रात करीब साढ़े 10 बजे तक देश में 45 लाख 10 हज़ार 770 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है. इसके अलावा मंत्रालय के मुताबिक शनिवार रात तक स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों, अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और 60 तथा उससे अधिक आयु के लोगों को 1.46 करोड़ से अधिक ऐहतियाती खुराकें दी जा चुकी हैं.





रहें ना रहें हम, महका करेंगे: अलविदा लता दीदी- तुमको ना भूल पायेंगे


Lata Mangeshkar Funeral Photos : शाहरुख ने मांगी दुआ.. तो आमिर ख़ान ने जोड़े हाथ...कुछ इस तरह सितारों ने लता ताई को दी अंतिम विदाई