Czech Republic Foreign Minister Jan Lipavsky India Visit: चेक रिपब्लिक के विदेश मंत्री जैन लिपावस्की (Jan Lipavsky) रविवार (26 फरवरी) देर रात भारत पहुंचे. तीन दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान लिपावस्की भारत और चेक रिपब्लिक के बीच कई समझोते को अंजाम देंगे. विदेश मंत्री जैन लिपावस्की 1 मार्च तक भारत दौरे पर रहेंगे.


भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर बताया, "चेक रिपब्लिक विदेश मंत्री जैन लिपावस्की का भारत में स्वागत करता हूं. उनकी यह यात्रा चेक रिपब्लिक के साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों को और गति प्रदान करेगी."


एस. जयशंकर के साथ होगी बैठक


विदेश मंत्रालय (MEA) की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि लिपावस्की अपनी भारत यात्रा के दौरान 28 फरवरी को भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और स्थिरता कॉन्क्लेव के उद्घाटन सत्र में भाग लेंगे. विदेश मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि भारत की यात्रा के दौरान, जैन लिपावस्की के साथ चेक रिपब्लिक के संसद सदस्य, विज्ञान, अनुसंधान और नवाचार के उप मंत्री और एक उच्च-स्तरीय आधिकारिक और व्यावसायिक प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहेगा. लिपावस्की भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ भी बैठक करेंगे. उम्मीद है कि दोनों नेता द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे.


1 मार्च को करेंगे मुंबई की यात्रा


यही नहीं, दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने और आपसी हित के क्षेत्रीय अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करने की उम्मीद है. तय कार्यक्रम के मुताबिक, "विदेश मंत्री लिपावस्की 28 फरवरी 2023 को CII की ओर से आयोजित भारत-यूरोपीय संघ व्यापार और स्थिरता कॉन्क्लेव के उद्घाटन सत्र में भी शामिल होंगे. इसके बाद वह उसी दिन मुंबई की यात्रा करेंगे फिर 1 मार्च 2023 को प्रस्थान करेंगे."


पिछले साल एस. जयशंकर गए थे चेक रिपब्लिक


बता दें कि जून 2022 में एस जयशंकर की चेक रिपब्लिक की यात्रा के बाद लिपावस्की की भारत यात्रा हुई है, जहां दोनों ने प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की थी. इस साल जनवरी में जयशंकर की ऑस्ट्रिया यात्रा के दौरान दोनों नेताओं ने वियना में एक बैठक की थी.


ये भी पढ़ें


Pashtun Long March: 2 साल बाद जेल से रिहा होने के बाद पश्तून नेता अली वजीर ने रखा जलसा, हजारों की भीड़ जुटी