Cyclonic Ditwah Tracker Highlights: तेज हवाएं, भारी बारिश..., दित्वा तमिलनाडु के करीब, चक्रवात मचा सकता है तबाही

Cyclonic Ditwah Tracker Highlights: मौसम विभाग ने चेन्नई और चेंगलपट्टू समेत आसपास के जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. चक्रवात दित्वा से कम से कम 153 लोगों की मौत हो गई और 191 अन्य लापता हैं.

Advertisement

एबीपी लाइव Last Updated: 30 Nov 2025 11:50 AM

बैकग्राउंड

चक्रवात दित्वा शनिवार (29 नवंबर 2025) को श्रीलंका से निकलकर दक्षिण भारत के तटीय इलाकों में प्रवेश कर गया है. श्रीलंका से आगे बढ़ चुके चक्रवात ने अपने पीछे तबाही...More

Cyclonic Ditwah Tracker LIVE: मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मछुआरों को चक्रवात दित्वा के कारण समुद्र में न जाने की सलाह दी है. विभाग ने चेताया है कि उच्च लहरें और तूफानी हालात समुद्री यात्रा के लिए खतरनाक हैं. IMD के अनुसार, चक्रवात अगले 24 घंटों में उत्तर दिशा में उत्तर तमिलनाडु और पुडुचेरी तटों के समानांतर बढ़ेगा. आज दोपहर और शाम तक यह दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में तट से न्यूनतम 70 किमी और 30 किमी की दूरी पर केंद्रित रहेगा. अधिकारियों ने कहा कि मछुआरों और तटीय समुदायों को सतर्क रहने की जरूरत है.

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.