Cyclone Yaas Live: बंगाल में लोगों को तटीय इलाकों से चक्रवात शिविर में लाया गया, तेजी से आगे बढ़ रहा है 'यास'

Cyclone Yaas Live Updates: चक्रवाती तूफान यास ने सरकारों की चिंता बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवाती तूफान यास के बहुत तीव्र चक्रवाती तूफान की तरह 26 मई की दोपहर उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल तटों को बालासोर के आसपास पारादीप और सागर द्वीप के बीच पार करने की बहुत संभावना है. तूफान यास से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 25 May 2021 01:57 PM

बैकग्राउंड

Cyclone Yaas Live: तूफान ताउते के बाद अब चक्रवाती तूफान यास ने सरकारों की चिंता बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने कहा है कि चक्रवाती तूफान यास के बहुत तीव्र...More

समुद्र में 2-4.5 मीटर की लहरें उठने का अनुमान

चक्रवात के दस्तक देने के दौरान समुद्र में 2-4.5 मीटर की लहरें उठने के अनुमान के चलते लोगों को को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. आईएमडी ने मंगलवार सुबह नौ बजकर 10 मिनट पर जारी अपने बुलेटिन में कहा कि ‘यास’ के अगले 12 घंटे में उत्तर-पश्चिमोत्तर दिशा में बढ़ने की संभावना है.