Cyclone Sitrang Live: चक्रवाती तूफान सितरंग का कहर, बांग्लादेश में 5 की मौत, बंगाल में बारिश शुरू और मेघालय में हाई अलर्ट

Cyclone Sitrang Live: सीएम ममता बनर्जी ने लोगों से समुद्री इलाकों से दूर रहने की अपील की है. तूफानी हवा की वजह से कच्चे मकान, बिजली के खंभे समेत संचार व्यवस्था प्रभावित हो सकती है.

ABP Live Last Updated: 25 Oct 2022 07:01 AM

बैकग्राउंड

Cyclone Sitrang Live: चक्रवाती तूफान सतरंग के कहर से बांग्लादेश में सात लोगों की मौत हो गई है. पश्चिम बंगाल में तूफानी अलर्ट जारी है. सितरंग तूफान आज किसी भी...More

चक्रवाती तूफान सितरंग के चलते बांग्लादेश में 5 की हुई मौत

बांग्लादेश में सोमवार की देर रात चक्रवाती तूफान सितरंग के तेज होने की वजह से कम से कम पांच लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है. समाचार एजेंसी एएफपी ने डिजास्टर मिनिस्ट्री कंट्रोल रूम के प्रवक्ता निखिल सरकार का हवाला देते हुए कहा कि ये घटना बांग्लादेश के बरगुना, नारैल, सिराजगंज जैसे जिलों से सामने आई है. कॉक्स बाजार तट के पास से हजारों लोगों को सोमवार को मौसम को देखते हुए दूसरी जगह शिफ्ट किया गया. समाचार एजेंसी एएनआई ने कॉक्स बाजार के डिप्टी कमिश्नर मामूनुर राशिद का हवाला देते हुए कहा- पास के शैक्षणिक संस्थानों को भी तैयार रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर उसकी इस्तेमाल शेल्टर के तौर पर किया जा सके.