Cyclone Nivar LIVE Updates: तीन घंटे बाद चेन्नई पहुंचेगा तूफान, पुदुचेरी के 30 किलोमीटर उत्तर में तट से टकराएगा

Cyclone Nivar LIVE Updates: यह इस साल का चौथा चक्रवाती तूफान है. इससे पहले अम्फन, निसर्ग और गति ने दस्तक दी थी. Cyclone Nivar के चलते चेन्नई की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. जिसके चलते 25 नवंबर को शेड्यूल की गई 49 फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया गया है. रेलवे ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि आंशिक रूप से कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. इसमें एगमोर तंजावुर एक्सप्रेस, चेन्नै एगमोर-तिरुचिरापल्ली एक्सप्रेस शामिल हैं. इसके अलावा भी कई ट्रेनें कैंसल रहेंगी.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 25 Nov 2020 11:38 PM

बैकग्राउंड

Cyclone Nivar LIVE: चक्रवाती तूफान निवार तेजी से तमिलनाडु और पुदुचेरी की तरफ बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने तेज हवा और बारिश की आशंका जताई है. बुधवार को साइक्लोन निवार...More

कुछ ही घंटों में निवार चक्रवात तट से टकरा सकता है. चेन्नै के मौसम विभाग के डीडीजी के मुताबिक यह पुदुचेरी के 30 किलोमीटर उत्तर में तट से टकराएगा. चेन्नै पहुंचने में इसे तीन घंटे का वक्त लग सकता है. एक घंटे के बाद इसका असर दिखने लगेगा. मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि इसका असर मध्य रात्रि से सुबह तक ज्यादा रहेगा. सुबह 3 बजने के बाद असर कम होना शुरू हो जाएगा.