Cyclone Nisarga Live Updates: मुंबई में 'निसर्ग' तूफान का खतरा टला, एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही शुरू हुई

चक्रवाती तूफान निसर्ग का खतरा मुंबई से टल चुका है और ये महाराष्ट्र के तटीय इलाकों से गुजर चुका है. इसका असर भी कमजोर हो गया है. आईएमडी के महानिदेशक ने कहा कि अब इस तूफान की रफ्तार कम होकर 65-70 किलोमीटर प्रति घंटा हो जाएगी.दो हफ्तों के अंदर भारत आने वाला यह दूसरा तूफान था जबकि देश की आर्थिक राजधानी को 100 सालों बाद किसी तूफान ने प्रभावित किया. हालांकि पहले से की गई तैयारियों के चलते मुंबई में आर्थिक क्षति ही हुई.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 03 Jun 2020 06:28 PM

बैकग्राउंड

  नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान निसर्ग के आज दोपहर बाद महाराष्ट्र के रायगड जिले के अलीबाग के पास टकराने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार-बुधवार रात तक निसर्ग चक्रवात...More

महातूफान निसर्ग का खतरा मुंबई से टल गया है और अब मुंबई एयरपोर्ट पर कामकाज बहाल कर दिया गया है. विमानों की आवाजाही शुरू कर दी गई है. दोपहर में एक मालवाहक विमान के रनवे पर फिसलने के बाद शाम 7 बजे तक के लिए विमानों का आवागमन रोका गया था लेकिन अब इसे 6 बजे ही शुरू कर दिया गया क्योंकि निसर्ग तूफान यहां से गुजर चुका है.