Cyclone Biparjoy: भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार (15 जून) की शाम को चक्रवाती तूफान बिपरजॉय गुजरात के तटीय इलाकों को हिट करेगा. चक्रवात की रफ्तार 133 किमी की दर से बताई जा रही है, इसका असर मुबंई के तटीय इलाकों में भी देखा जा रहा है जहां पर ऊंची लहरें उठती हुई देखी जा रही हैं.
भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि यह चक्रवात आज शाम लगभग साढ़े 5 बजे गुजरात के कच्छ जिले में हिट करेगा, खबर लिखे जाने तक चक्रवात की स्पीड 141 किमी देखी गई है. आईएमडी के प्रमुख ने कहा कि बिपारजॉय तूफान बहुत ही गंभीर और विनाशकार तूफान हो सकता है. उन्होंने कहा, विशेषज्ञों का अनुमान है कि कच्छ में 2-3 मीटर ऊंची ज्वारीय लहरें और पोरबंदर और द्वारका जिलों में तेज़ हवा की गति के साथ अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है.
गुजरात से महज 35 किमी की दूरी पर बिपरजॉयचक्रवाती तूफान बिपरजॉय बेहद तेजी के साथ गुजरात के तटीय इलाके की तरफ बढ़ रहा है, खबर लिखे जाने तक उसकी स्पीड 141 किमी थी. उसके गुजरात के तटीय इलाकों में टकराने से पहले ही वहां पर तेज बारिश के साथ हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं. खबर लिखे जाने तक इस तूफान से प्रभावित होने वाले संभावित 9 जिलों में से प्रत्येक में हवा कि न्यूनतम रफ्तार 21 किमी प्रतिघंटे से 59 किमी प्रतिघंटे पर रिकॉर्ड की जा रही है.
गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि कच्छ जिले में तट से शून्य से पांच किलोमीटर की दूरी में 72 गांव, जबकि तट से पांच से 10 किलोमीटर के दायरे में 48 गांव स्थित हैं. मंत्री ने कहा, हमने इन तटीय गांवों से लगभग 40,000 लोगों को निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया है. गुजरात सरकार ने बताया कि अब तक आठ तटीय जिलों-कच्छ, जामनगर, मोरबी, राजकोट, देवभूमि द्वारका, जूनागढ़, पोरबंदर और गिर सोमनाथ में 74,345 लोगों को अस्थायी आश्रय शिविरों में ले जाया गया है.
Delhi Fire: दिल्ली के मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में लगी आग, छात्रों ने कूदकर बचाई जान