Delhi Cyber Cell: दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने सेक्सटॉर्शनिस्ट गैंग का भंडाफोड़ कर राजस्थान के भरतपुर से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी खुद को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के ऑफिसर बनकर या यूट्यूब के ऑफिशियल बनकर टारगेट से उगाही करते थे. ये गैंग फेसबुक पर लड़कियों के फेक प्रोफाइल बनाकर पहले पीड़ित से दोस्ती करते और फिर मैसेंजर पर नंबर शेयर करने के बाद व्हाट्सएप पर पीड़ित से सम्पर्क करते.
सेक्सटॉर्शनिस्ट गैंग पीड़ित को हनी ट्रैप में फंसाने के बाद उनसे वीडियो कालिंग पर अश्लील चैट करते हैं और अश्लील वीडियो दिखाते हैं. इस दौरान वो पीड़ित का स्क्रीन शॉट और स्क्रीन रिकॉर्डर के जरिए पीड़ित व्यक्ति का वीडियो रिकॉर्ड कर लेते हैं.
अश्लील वीडियो के जरिये करते थे उगाहीपुलिस के मुताबिक स्क्रीन रिकॉर्डर के जरिये पीड़ित की अश्लील वीडियो हासिल करने के बाद ये गैंग पीड़ित से क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर बात करते थे और फिर थाने पर शिकायत मिलने की बात करके उनसे पैसा उगाही करते थे. ये गैंग इसके अलावा यूट्यूब के अधिकारी बनकर वीडियो डिलीट करवाने के नाम पर भी पीड़ित से पैसा वसूलते थे.
साइबर क्राइम पोर्टल पर मिली थी शिकायत एमएचए के साइबर क्राइम पोर्टल पर इस तरह की वारदातों की लगातार शिकायतें मिल रही थी. जिसके बाद एक शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. जांच के दौरान पुलिस ने मनी ट्रेल और टेक्निकल सर्वेलांस की मदद से उन मोबाइल नंबर से लिंक्ड मोबाइल वॉलेट का पता लगाया और फिर राजस्थान के भरतपुर से आसिब खान नाम के शख्स को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक पिछले एक महीने में आरोपी के एकाउंट में इस तरफ 26 लाख रुपये की ट्रांसेक्शन हुई है. पुलिस ने इनके पास से 3 मोबाइल और 9 सिम कार्ड बरामद किए हैं, साथ ही इनके 2 बैंक एकाउंट को भी फ्रीज़ कराया गया है जिसमें ये उगाही का पैसा डलवाते थे.
यह भी पढ़ेंः
IAS पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा और उनके CA से आमने-सामने बिठाकर ED की पूछताछ, मिले हैं अहम सबूत