नई दिल्ली: जामिया हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने साकेत कोर्ट में चार्जशीट फाइल कर दी है. पुलिस ने हिंसा के इस मामले में 17 लोगों को आरोपी बनाया है. जिसमें से 9 न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के हैं और 8 जामिया के हैं. ये सभी के सभी लोकल लोग हैं. अभी तक की जांच में जामिया के किसी भी छात्र के सामने होने की बात सामने नहीं आई है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि जांच अभी चल रही है. बड़ी बात यह है कि भड़काऊ भाषण के आरोपी शरजील इमाम का नाम भी चार्जशीट में शामिल किया गया है.


जामिया हिंसा की जांच के दौरान पुलिस ने 100 से ज्यादा चश्मदीदों को गवाह बनाया है. पुलिस इलाके की तमाम सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर को खंगाला गया है. चार्जशीट में शरजील इमाम का नाम दंगों को भड़काने के लिए शामिल किया गया है. पुलिस इस मामले में अब और भी लोगों की तस्वीरें जारी करेगी. इस हिंसा में 95 लोग घायल हुए थे. जिनमें से 47 पुलिसकर्मी है. हिंसा में 6 बसें और 3 निजी वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया था. चार्जशीट में क्राइम ब्रांच ने PFI का भी जिक्र किया है. अब क्राइम ब्रांच की टीम PFI के रोल की भी जांच कर रही है.


इस मामले में क्राइम ब्रांच ने शरजील इमाम को भी गिरफ्तार किया था और उसकी 1 दिन की रिमांड ली थी. उससे पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे अब 3 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस मामले में पुलिस ने 2 FIR दर्ज की थी. एक जामिया पुलिस स्टेशन में और एक NFC पुलिस स्टेशन में. चार्जशीट इन धाराओं में फाइल की गई है, 307, 147, 148, 149, 186 353, 332, 427, 333, 120B और 25/27 आर्म्स एक्ट. क्राइम ब्रांच के अधिकारियों का कहना है जांच अभी जारी है.


ये भी पढ़ें-


राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक कल दिल्ली में, औपचारिक तौर पर शुरू होगी मंदिर निर्माण की चर्चा


खुशखबरी! भारत बना दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था