देश के नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार (12 सितंबर, 2025) को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. इस मौके पर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी पहुंचे, जिनके 22 जुलाई को अचानक ही इस्तीफा देने के बाद ये पद खाली हुआ था, जिसे लेकर 9 सितंबर को चुनाव हुए. यह पहला मौका था जब इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ सार्वजनिक तौर पर नजर आए.

Continues below advertisement

सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी भी पहुंचे. चूंकि इस्तीफा देने के बाद से ही जगदीप धनखड़ कहीं नजर नहीं आ रहे थे ऐसे में विपक्ष की ओर से लगातार सवाल दागे जा रहे थे कि आखिर वह कहां हैं और किस हाल में हैं.

वेंकैया नायडू संग बैठे नजर आए धनखड़जगदीप धनखड़ की इस सार्वजनिक उपस्थिति से अब विपक्ष के सवालों का अंत होता दिख रहा है. नए उपराष्ट्रपति के समारोह में वो भी बाकी मेहमानों की तरह पहुंचे और खुद से पहले राष्ट्रपति रहे वेंकैया नायडू संग बैठे नजर आए. बता दें कि शपथ ग्रहण के इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी और उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत कई वरिष्ठ नेता पहुंचे. 

Continues below advertisement

पीएम मोदी और अमित शाह के अलावा कई मंत्री रहे मौजूदपीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों ने भी इस समारोह में शिरकत की. एनडीए सूत्रों का कहना है कि मुहूर्त देखकर राधाकृष्णन का शपथ समारोह आयोजित कराया गया. ओडिशा के सीएम मोहन माझी, झारखंड के संतोष गंगवार, चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया भी इस मौके पर नजर आए.

बता दें कि राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने हैं. उन्हें 9 सितंबर को हुए चुनाव में कुल 452 वोट मिले, जबकि विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को महज 300 वोट ही मिले. उपराष्ट्रपति बनने से पहले सीपी राधाकृष्णन महाराष्ट्र में राज्यपाल थे. इसके अलावा वह तमिलनाडु के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं.

ये भी पढ़ें

1,50,00,00,000.... इस मामले में 75 साल बाद भी अमेरिका और चीन नहीं कर पाएंगे भारत का मुकाबला