गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने राज्य में कोविड-कर्फ्यू 28 जून तक बढ़ाने का एलान कर दिया है. इस से पहले कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए राज्य में 21 जून तक के लिए कोविड-कर्फ्यू लगाया गया था. अब राज्य सरकार ने इसे एक हफ्ते के लिए बढ़ाने का फैसला किया है. इस दौरान सभी जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी. राशन व अन्य खाद्य सामग्री की दुकानें सुबह 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगी. इसके अलावा शॉपिंग मॉल में भी दुकानें इस दौरान खुली रहेंगी. हालांकि इसमें सिनेमा हॉल, थिएटर, मल्टीप्लेक्स और एंटरटेंमेंट जोन को खोलने की इजाजत नहीं होगी. कर्फ्यू के दौरान सभी होटल और रेस्टोरेंट सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक होम डिलिवरी कर सकेंगे.



मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने ट्वीट किया, "राज्य स्तरीय कर्फ्यू को 28 जून की सुबह सात बजे तक के लिए बढ़ाया जा रहा है. इस दौरान सिनेमा हॉल, थिएटर, मल्टीप्लेक्स, एंटरटेंमेंट जोन को छोड़कर शॉपिंग मॉल में सभी दुकानें सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे के बीच खोलने की अनुमति होगी. मछली बाजार भी खुल सकता है."  दूसरी लहर के बीच राज्य में 9 मई को पहली बार कोविड-कर्फ्यू लगाया गया था और तब से इसे कई बार बढ़ाया जा चुका है. 


शॉपिंग मॉल के अंदर दुकानें खोलने की है अनुमति 


राज्य में कोविड-कर्फ्यू के दौरान राशन व अन्य खाद्य सामग्री की दुकानें पहले की तरह ही सुबह 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगी. इसके अलावा शनिवार से शॉपिंग मॉल के अंदर दुकानें खोलने की भी अनुमति दे गई हैं. ये दुकानें भी सुबह 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक खुलेंगी. हालांकि इस दौरान बार, स्विमिंग पूल और जिम को खोलने की अनुमति नहीं होगी.


गोवा में शनिवार को आए कोरोना के 302 नए मामले


स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गोवा में शनिवार को कोविड​​-19 के 302 नए मामले सामने आये और नौ और मरीजों की मौत हो गई जबकि 419 मरीज संक्रमण से ठीक हो गए. शनिवार को यहां पॉजिटिविटी रेट 8.70 था. राज्य में इस समय कुल 3,473 एक्टिव केस है.


यह भी पढ़ें 


जम्मू-कश्मीर को विभाजित करने की अफवाहों को सरकार ने किया खारिज, कहा- ऐसा कुछ भी नहीं किया जाने वाला


फारूक अब्दुल्लाह और महबूबा मुफ्ती समेत J&K के 14 नेताओं को दिल्ली में PM के साथ बैठक के लिए आमंत्रित किया गया