Covid-19 Vaccination: भारत में कोरोना टीकाकरण के तहत अब तक 84 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 18 साल से ज्यादा उम्र के 66 फीसदी लोगों को पहली और 23% को दोनों डोज दी जा चुकी है. वहीं कोरोना टीकाकरण की रफ्तार भी बढ़ी है. सितंबर में हर दिन औसत 81 लाख 76 हजार वैक्सीन डोज दी जा रही है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जरिए जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 84,08,21,190 वैक्सीन डोज दी जा चुकी है. जिसमे 62,24,19,377 लोगों को पहली डोज और 21,84,01,813 लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है. देश मे 18 साल से ज्यादा उम्र के 66 फीसदी लोगों को एक डोज दी जा चुकी है जबकि 23 फीसदी को दोनों डोज दी गई है. इसी तरह हेल्थकेयर वर्करों की बात करें तो 99 फीसदी को पहली और 84 फीसदी लोगों को दोनों डोज दी जा चुकी है. वहीं 100 फीसदी फ्रंटलाइन वर्करों को पहली और 80 फीसदी को दोनों डोज दी जा चुकी है. 


देश में 1 अप्रैल से 9 सितंबर तक 71 करोड़ 17 लाख वैक्सीन डोज दी गई. जिसमें से 45 करोड़ 75 लाख वैक्सीन डोज ग्रामीण इलाकों में दी गई है जो कि इस दौरान हुई कुल वैक्सीनेशन का 63.7% है. इसी तरह शहरी इलाकों में 25 करोड़ 42 लाख वैक्सीन डोज दी गई जो कि इस दौरान हुई कुल टीकाकरण का 35.4% है. वहीं 23 सिंतबर तक हुए टीकाकरण में 43 करोड़ 39 लाख पुरुषों को वैक्सीन डोज दी गई है जबकि 39 करोड 72 लाख महिलाओं को वैक्सीन की डोज दी गई है यानी 23 सिंतबर तक 52.2% पुरुषों और 47.8% महिलाओं का टीकाकरण हुआ है. वहीं अन्य को 1,82,208 को वैक्सीन डोज दी गई है.


हर महीने वैक्सीन की उपलब्धता भी बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के जरिए जारी आंकड़ों के मुताबिक इन महीनों में राज्य को इस तरह से वैक्सीन डोज दी गई-
जनवरी में 37 लाख 59 हजार वैक्सीन डोज.
फरवरी में 1 करोड़ 5 लाख वैक्सीन डोज.
मार्च में 5 करोड़ 8 लाख वैक्सीन डोज.
अप्रैल में 8 करोड़ 98 लाख वैक्सीन डोज.
मई में 6 करोड़ 1 लाख वैक्सीन डोज.
जून में 11 करोड़ 97 लाख वैक्सीन डोज.
जुलाई में 13 करोड़ 45 लाख वैक्सीन डोज.
अगस्त में 18 करोड़ 38 लाख वैक्सीन डोज.
वहीं सितंबर में अब तक 17 करोड़ 99 लाख वैक्सीन डोज दी गई है और आंकड़ा अभी बढ़ सकता है.


वैक्सीन की उपलब्धता के साथ-साथ टीकाकरण की रफ्तार भी बढ़ी
अप्रैल में 29 लाख 96 हजार वैक्सीन डोज प्रति दिन दी गई.
मई के महीने में इसमें गिरावट आई और ये 19 लाख 69 हजार प्रति दिन हो गया था.
जून में प्रतिदिन 39 लाख 89 हजार वैक्सीन डोज प्रतिदिन हो गई.
जुलाई में ये संख्या बढ़कर 43 लाख 41 हजार वैक्सीन डोज प्रतिदिन हो गई.
अगस्त में ये संख्या और बढ़कर 59 लाख 29 हजार डोज प्रतिदिन हो गई.
सिंतबर में ये बढ़कर 81 लाख 76 हजार हो गई है.


यह भी पढ़ें:
Compensation For Covid Deaths: कोरोना से मौत के लिए मुआवजे पर सुप्रीम कोर्ट ने जताई खुशी, कहा- विपरीत हालात में भारत ने किया बेहतर काम
Covid Vaccination: अब इन लोगों को घर पर ही दिया जाएगा कोरोना का टीका, त्योहारों के लिए भी गाइडलाइन जारी