नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 18 से 44 वर्ष की आयु वाले लोगों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की 'मध्यम' गति से शुरुआत होने की संभावना है. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इसमें दूसरी बीमारियों से ग्रस्त लोगों को तरजीह दी जाएगी. एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने निर्माताओं को 1.3 करोड़ खुराक का ऑर्डर दिया है. उन्होंने कहा की टीके की आपूर्ति चरणबद्ध तरीके से होगी. उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों को निर्माताओं से सीधे टीके की खुराकें खरीदनी होगी. अधिकारी ने कहा ' शुरुआत मध्यम रहने की संभावना है और यह धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ेगी. '


उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के लिए टीकाकरण जारी रखेगी. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि इस तरह केंद्र सरकार, राज्य सरकार और निजी अस्पताल तीनों टीकाकरण करेंगे और इससे दैनिक लाभार्थियों की संख्या में इजाफा होगा.


दिल्ली में 500 केंद्रों पर लग रही वैक्सीन


दिल्ली में अभी करीब 500 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ऐलान किया था कि 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को दिल्ली में मुफ्त टीका दिया जाएगा.


फिलहाल टीकाकरण अभियान के तहत देशभर में 103वें दिन बुधवार को रात आठ बजे तक कुल 20,49,754 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई. वहीं अभी तक टीका लेने वालों की संख्या 15 करोड़ के करीब पहुंच गई है.


 


इसे भी पढ़ेंः
सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला को मिली Y कैटगरी की सुरक्षा, गृह मंत्रालय ने जारी किया आदेश


 


महाराष्ट्र में 24 घंटे में आए कोरोना के 63,309 नए केस, संक्रमण से मौत के सारे रिकॉर्ड टूटे