मुंबई: महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 के 9,677 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 60,17,035 हो गयी जबकि 156 मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1,20,370 पहुंच गयी. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी.


वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश भर में अब तक कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के 51 नए मामले आए हैं. इनमें से सबसे अधिक महाराष्ट्र में 22 केस की पुष्टि हुई है.


डेल्टा प्लस से पहली मौत
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस स्वरूप से मौत होने का पहला मामला सामने आया है. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रत्नागिरी के सिविल अस्पताल में एक बुजुर्ग महिला की इस बीमारी से मौत हो गयी. रत्नागिरी के अतिरिक्त जिलाधिकारी संजय शिंदे ने बताया कि महिला संगमेश्वर की रहने वाली थीं और उन्हें कुछ दिन पहले मुंबई से 330 किलोमीटर दूर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 


10,138 मरीज संक्रमण से उबरे
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 156 मौतों में से 117 मरीजों की मौत पिछले 48 घंटे के दौरान हुई जबकि 39 मरीजों की मौत पिछले एक सप्ताह के दौरान हुई. इसके अलावा मृतकों की कुल संख्या में 355 का और इजाफा किया गया.


राज्य में शुक्रवार को कोविड-19 के 10,138 मरीजों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गयी, जिसके साथ प्रदेश में इस जानलेवा वायरस को मात देने वालों की संख्या 57,72,799 पहुंच गयी.


महाराष्ट्र में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,20,715 हो गयी है. राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 95.94 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्यु दर दो प्रतिशत बनी हुई है.


इस दौरान राजधानी मुंबई में कोविड-19 के 693 नये मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,18,962 हो गयी जबकि 20 मरीजों की मौत होने से राजधानी में इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 15,368 हो गयी.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर आठ राज्यों को लिखी चिट्ठी, दिए अहम निर्देश