COVID-19 Precaution Dose: देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं इस बीच वैक्सीन की अतिरिक्त डोज यानी प्रीकॉशन डोज (Precaution Dose) देने की तैयारी हो गई है. COVID-19 वैक्सीन की 'एहतियाती खुराक' के लिए पंजीकरण अब कोविन (Co-WIN) प्लेटफॉर्म पर लाइव है. Precaution Dose के लिए शनिवार से आवेदन शुरू हो चुका है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक विकास शील (Vikas Sheel) ने शनिवार को कहा कि स्वास्थ्य सेवा, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए COVID-19 वैक्सीन की 'एहतियाती खुराक' के लिए पंजीकरण अब को-विन प्लेटफॉर्म पर लाइव है. 


'प्रीकॉशन डोज' के लिए Co-WIN पर बुकिंग की सुविधा


कोविड -19 वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक लेने वालों को कोविन पोर्टल पर नए सिरे से रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के अतिरिक्त सचिव और मिशन निदेशक विकास शील (Vikas Sheel) ने उन्होंने एक ट्वीट में कहा, "स्वास्थ्य सेवा, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए 'प्रीकॉशन डोज' (Precaution Dose) के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा अब Co-WIN पर लाइव है. जैसा कि 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित किया गया था, एहतियाती तीसरी खुराक 10 जनवरी से दी जानी है''.


वैक्सीनेशन का आंकड़ा 150 करोड़ के पार


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले कहा था कि वरिष्ठ नागरिकों को एहतियाती खुराक देते समय डॉक्टर के प्रमाण पत्र या प्रिसक्रिप्शन (Prescription) देने की जरूरत नहीं होगी. भारत ने अपने COVID-19 टीकाकरण अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है. देश में शुक्रवार को वैक्सीनेशन का आंकड़ा 150 करोड़ के पार कर गई. अब तक देश में करीब 90 फीसदी व्यस्क आबादी को COVID-19 वैक्सीन की खुराक दी गई है. पिछले 24 घंटों में 90 लाख से अधिक वैक्सीन खुराक देने के साथ भारत का COVID-19 टीकाकरण कवरेज शनिवार सुबह 7 बजे तक 150.61 करोड़ से अधिक हो गया. 


ये भी पढ़ें: Delhi Corona Blast: अब संसद भवन में कोरोना का कहर, 400 से ज्यादा कर्मचारी-सुरक्षाकर्मी हुए संक्रमित


पीएम ने की थी अतिरिक्त खुराक देने की घोषणा


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 90,59,360 कोविड-19 टीके की खुराक लोगों की दी गई है. तीसरी डोज भी कल से लगनी शुरू हो जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को देश के नाम संबोधन में फ्रंटलाइन कर्मचारियों, स्वास्थ्य कर्मियों और बुजुर्गों को वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक लगाए जाने का अभियान 10 जनवरी से शुरू करने की घोषणा की थी. जिसके बाद इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी कोशिश की जा रही है. 


ये भी पढ़ें: Assembly Elections: कोरोना काल में वर्चुअली होगा चुनावी प्रचार, लेकिन पार्टियां कितनी तैयार?