COVID 19 in India: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट हो गई है. इसी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (22 मार्च) की शाम को समीक्षा बैठक की. इस दौरान कोरोना और एचएन 2 इन्फ्लूएंजा वायरस के बढ़ते मामलों पर विस्तृत चर्चा की गई. प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, पीएम मोदी ने सावधानी, सतर्कता बरतने की सलाह दी.


पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयोगशाला निगरानी बढ़ाने, गंभीर घातक श्वसन संक्रमण (एसएआरआई) के सभी मामलों की जांच करने और जीनोम सिक्वेंसिंग को तेज करने का आह्वान किया. पीएम मोदी ने कहा कि इससे नये वैरिएंट पर नजर रखने और समय पर कार्रवाई करने में मदद मिलेगी.


मास्क लगाने की सलाह


पीएम मोदी ने इस बात पर भी जोर दिया कि वरिष्ठ नागरिकों और अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाएं.


प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, 22 दिसंबर, 2022 को कोविड की पिछली समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशों पर की गई कार्रवाई के बारे में भी बैठक में जानकारी दी गई. उन्हें बताया गया कि कोविड संबंधी 20 मुख्य दवाओं, 12 अन्य दवाओं, आठ बफर दवाओं तथा इन्फ्लूएंजा की एक दवा की उपलब्धता और उसके दाम पर नजर रखी जा रही है. 


बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर के राजीव बहल, नीति आयोग के वीके पॉल और अन्य मौजूद रहे.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के 1134 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके बाद एक्टिव मरीज (उपचाराधीन मरीज) की संख्या बढ़कर 7026 पहुंच गई है.


सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण से पांच लोगों की मौत होने के साथ मृतक संख्या 5,30,813 हो गई है. एक दिन पहले मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 699 नए मामले आए थे. 


Amritpal Singh Arrest Operation: अमृतपाल सिंह की नई तस्वीर आई सामने, बाइक को मोटरगाड़ी में ले जाता दिखा