Covid-19 News: देश में कोरोना के मामले वैसे तो लगातार घट रहे हैं पर इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जो कोविड के मोर्चे पर फिर परेशान कर सकती है. कर्नाटक के धारवाड़ में एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस के 60 स्टूडेंट कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा यहां के 100 और स्टूडेंट की कोरोना रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है. जिला कलेक्टर नीतीश पाटिल ने ये जानकारी देते हुए बताया कि जैसे ही और स्टूडेंट की रिपोर्ट के नतीजे आएंगे उसके अनुसार कार्य करने के लिए व्यवस्था की जा रही है. 


कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में पिछले एक दिन में कोविड-19 से तीन-तीन मरीजों की मौत
दक्षिणी राज्य कर्नाटक और उत्तर में हिमाचल प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 से तीन-तीन मरीजों की मौत हो गई. कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, पिछले एक दिन में संक्रमण के 254 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 29,94,255 हो गए हैं. 


कर्नाटक में बढ़ी मृतकों की संख्या
तीन और मरीजों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 38,185 पर पहुंच गई. राज्य में अब तक कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद 29,49,629 लोग ठीक हो चुके हैं. कर्नाटक में वर्तमान में 6,412 मरीज उपचाराधीन हैं.


हिमाचल प्रदेश में भी तीन संक्रमितों ने गंवाई जान
इस बीच हिमाचल प्रदेश में बुधवार को संक्रमण के 116 नए मामले सामने आए और तीन और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 2,26,705 हो गए और मृतकों की संख्या 3,821 पर पहुंच गई. राज्य में अभी 931 मरीज उपचाराधीन हैं.


देश में कोरोना का कहर कम हो रहा
भारत में अब कोरोना का कहर कम हो गया है. कोरोना के नए मामलों की रफ्तार घटकर 10 हजार से नीचे पहुंच गई है. हालांकि मौत का आंकड़ा अभी भी ज्यादा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 9,119 नए कोरोना केस आए और 396 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. वहीं 24 घंटे में 10,264 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 1541 एक्टिव केस कम हो गए.


ये भी पढ़ें



Jewar International Airport: जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की PM मोदी ने रखी नींव, कहा- दिल्ली-NCR और पश्चिमी यूपी के करोड़ों लोगों को होगा फायदा