Covid-19 In India: चीन, सिंगापुर, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, थाईलैंड और जापान से सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में आने वाले यात्रियों के लिए एक जनवरी, 2023 से आरटी-पीसीआर की ‘निगेटिव’ रिपोर्ट अनिवार्य होगी. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 30 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में आने वाले यात्रियों के लिए संशोधित कोविड (Covid-19) दिशा-निर्देश जारी किए हैं. कुछ देशों से आने वाले हवाई यात्रियों के लिए अपनी नेगेटिव आरटी-पीसीआर (RT-PCR) जांच रिपोर्ट अपलोड करने के लिए एयर सुविधा पोर्टल शनिवार को एक बार फिर लाइव हो गया.


सरकार की ओर से एयरलाइन को जारी निर्देश के मुताबिक, वे एक जनवरी 2023 से इन 6 देशों से यात्रा करने वाले केवल उन अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को सवार होने की अनुमति देने संबंधी संशोधन करें, जिन्होंने एयर सुविधा पोर्टल पर स्व-घोषणा फॉर्म जमा किए हैं. 


72 घंटे के भीतर की होनी चाहिए रिपोर्ट


दिशा-निर्देश में कहा गया है कि आरटी-पीसीआर की रिपोर्ट यात्रा शुरू करने से 72 घंटे के भीतर की होनी चाहिए. प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में आने वाले यात्रियों के दो प्रतिशत ‘रैंडम’ जांच भी जारी रहेगी. ये निर्णय दुनिया के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिए गए हैं. 


फार्मा कंपनियों को दिए ये निर्देश


चीन समेत कई देशों में तेजी से कोरोना के मामले बढ़ने के बाद भारत में एहतियात बरते जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने गुरुवार को फार्मा कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथबैठक में कोरोना क्लिनिकल मैनेजमेंट और ट्रीटमेंट में इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं के स्टॉक पर चर्चा की और कुछ दिशा निर्देश दिए थे. फार्मा कंपनियों को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला परिदृश्य पर कड़ी नजर रखने के लिए भी कहा गया है.  


भारत में कोरोना की स्थिति


भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 226 नए मामले आए हैं जिसके बाद देश में कोरोना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 4,46,78,384 हो गई. उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 3,653 पर पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, केरल से तीन लोगों की मौत की जानकारी मिलने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 5,30,702 हो गई है.


ये भी पढ़ें- 


कोविड महामारी में निजी जेट विमानों का सेक्टर रहा गुलजार पर अब झेल रहा मंदी की मार