Coronavirus Live Updates: कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों में तैनात होगी केंद्र की एक्सपर्ट टीम

Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 63 हजार के करीब हो गई है. कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 62,939 है. इनमें 41472 एक्टिव पेशेंट है. 2109 लोगों की मौत हुई है जबकि 19357 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं.स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 779, गुजरात में 472, मध्य प्रदेश में 215, पश्चिम बंगाल में 171, राजस्थान में 106, दिल्ली में 73, उत्तर प्रदेश में 74, आंध्र प्रदेश में 44, तमिलनाडु में 44, तेलंगाना में 30, कर्नाटक में 30, पंजाब में 31, जम्मू-कश्मीर में 9, हरियाणा में 9, केरल में 4, झारखंड में 3, बिहार में 5, उत्तराखंड 1, असम में दो, हिमाचल प्रदेश में दो, ओडिशा में दो, चंडीगढ़ और मेघालय में एक मौत हुई है. पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 10 May 2020 10:38 AM

बैकग्राउंड

Covid 19 India Live Updates: देश में जानलेवा कोरोना वायरस का खतरा दिन पर दिन और बढ़ता जा रहा है. लॉकडाउन के बावजूद नए मामलों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो...More

केरल में पूर्ण लॉकडाउन के दौरान मल्लपुरम में सड़कें सुनसान और दुकानें बंद रहीं. केरल सरकार ने कल अगले आदेश तक राज्य में रविवार को पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. इस दौरान मेडिकल और जरूरी सामान की दुकानें ही खुल सकती हैं.