Covid-19: देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के मामले सामने आने के बाद एक बार फिर खौफ मंडराते दिख रहा है. ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए एक ओर वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लायी जा रही है तो वहीं बूस्टर डोज को लेकर भी चर्चाएं बढ़ गई हैं. बता दें, आज कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज को लेकर विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) की बैठक होनी है. 


दरअसल, भारत की पहली वैक्सीन निर्माण कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ने बूस्टर डोज के रूप में कोविशील्ड के अप्रूवल के लिए आवेदन दायर किया था. इसी आवेदन को लेकर आज एसईसी की 12 बजे बैठक होनी है.


यूनाइटेड किंगडम के औषधि नियामक ने दी अनुमति- भारतीय सीरम संस्थान


भारतीय सीरम संस्थान ने औषधि नियामक से कोविशील्ड को बूस्टर डोज के तौर पर देने की अनुमति मांगी थी. संस्थान द्वारा आवेदन में कहा गया था कि, युनाइटेड किंगडम के औषधि नियामक ने कोविशील्ड के टीके की बूस्टर डोज के लिए पहले ही अनुमति दे दी है. उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया है कि देश में कोविशील्ड टीकों की कमी नहीं है और ओमिक्रोन वेरिएंट के सामने आने के बाद लोग इसकी बूस्टर डोज की मांग कर रहे हैं. 


114.78 करोड़ कोविशील्ड टीके देश में लगे- सीरम इंस्टीट्यूट


सीरम इंस्टीट्यूट ने जानकारी देते हुए बताया कि, देश में अब तक कुल 114.78 करोड़ कोविशील्ड टीके लग चुके हैं. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से साझा किए गए डेटा के मुताबिक, देश में टीकाकरण की संख्या 131 करोड़ के पार हो चुकी है. वहीं गुरुवार शाम सात बजे तक 67 लाख से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है.


यह भी पढ़ें.


China On Bipin Rawat Death: CDS बिपिन रावत की मौत पर चीन की बेशर्मी, सरकारी अखबार में लिखा- हादसे के लिए भारतीय सेना जिम्मेदार


जांबाज जनरल रावत का पूरे राजकीय सम्मान के साथ आज होगा अंतिम संस्कार, सुबह 11 बजे से दिल्ली के घर पर आखिरी दर्शन, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि