PM Modi-CM Meeting: पीएम मोदी ने कहा- कंटेनमेंट जोन में हर व्यक्त की हो जांच, हमारा टारगेट 70% RT-PCR टेस्ट

पीएम मोदी बैठक के बाद कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा खतरनाक है. उन्होंने कहा कि नाइट कर्फ्यू की आलोचना हो रही है लेकिन इसके प्रभाव को पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 08 Apr 2021 11:06 PM

बैकग्राउंड

देश में कोरोना की बेकाबू रफ्तार और कई राज्यों में इस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए लगाए गए नाइट कर्फ्यू के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम साढे छह...More

पीएम मोदी ने कहा कि राज्यों के मुख्यमंत्रियों वर्चुअली बैठक के दौरान कहा कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी लापरवाही ना बरतें. उन्होंने कहा कि आसपास के लोगों को वैक्सीन के प्रति बढ़ावा दें. इसके साथ ही पीएम ने कहा कि समाज के प्रभावी लोग इस अभियान में सामने आए.
पीएम मोदी ने कहा कि ‘दवाई’ भी और ‘कड़ाई’ भी की जरुरत है. उन्होंने कहा कि एक ही राज्य को पूरी वैक्सीन नहीं दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर जागरूकता जरूरी है. लोगों में जागरुकता अभियान चलाया जाए.