नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार हो गई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आज शाम को जारी आंकड़ों के मुताबिक, अब तक 1,00,823 लोग COVID 19 से संक्रमित हुए हैं. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 1379 मामले आए हैं.


स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब तक 72,088 मरीज ठीक हो चुके हैं और फिलहाल दिल्ली में 25,620 एक्टिव मरीज हैं. अब तक दिल्ली में 3115 लोगों की मौत हुई है.


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज ही बताया कि दिल्ली में कोविड-19 संबंधी जांच की औसत संख्या लगभग एक महीने में 5,481 बढ़कर 18,766 हो गई है. जांच की संख्या में वृद्धि के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी में पिछले तीन सप्ताह में संक्रमण दर लगभग 30 प्रतिशत से घटकर 10 प्रतिशत हो गई है.


'आईसीयू बेड की संख्या बढ़ायी गयी'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा कि सरकार अपने अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के लिए आईसीयू बेड की क्षमता बढ़ाने के लिए हर प्रयास कर रही है. उन्होंने कहा कि लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) और राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों में इनकी संख्या बढ़ाकर क्रमश: 180 और 200 की गयी है.





केजरीवाल ने राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का दौरा करने के तुरंत बाद कोरोना वायरस रोगियों के लिए आईसीयू बेड में वृद्धि के बारे में ट्वीट किया. उन्होंने अस्पताल में ठीक हुए 1,000 वें कोविड-19 मरीज को सम्मानित भी किया.


उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कुछ दिन पहले तक, एलएनजेपी में 60 आईसीयू बेड और राजीव गांधी अस्पताल में 45 आईसीयू बेड थे. उन्हें बढ़ाकर क्रमशः 180 और 200 कर दिया गया है. कोविड अस्पतालों में बेड की पर्याप्त व्यवस्था करने के बाद, सरकार अब आईसीयू बेड बढ़ाने के लिए सभी प्रयास कर रही है.’’


भारत में कोरोना टेस्टिंग ने पकड़ी रफ्तार, अब तक 1 करोड़ से ज्यादा नमूनों की हो चुकी है जांच