Protection From Covid-19: देश और दुनिया में कोरोना के नये वेरिएंट BF.7 ने दस्तक दे दी है. चीन, जापान समेत दुनिया के कई देशों में इसके मामले बढ़ते चले जा रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने देश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की. समीक्षा बैठक के दौरान इस बात पर चर्चा की गई कि आखिर देश के लोग कोरोना से अपना बचाव कैसे कर सकते हैं? 


मंडाविया ने कहा कि कुछ देशों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर विशेषज्ञों और अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की. कोविड अभी खत्म नहीं हुआ है. मैंने सभी संबंधित लोगों को सजग रहने और निगरानी बढ़ाने के लिये कहा है. हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिये तैयार हैं.


क्या है कोविड का नया वेरिएंट BF.7?
दुनिया भर में तेजी से फैल रहा कोविड का नया वेरिएंट BF.7 कोविड के BA.5 का सब वेरिएंट है. BF.7 ओमिक्रॉन वेरिएंट की सब वेरिएंट का भी वेरिएंट है और बाकी के वेरिएंट के मुकाबले काफी संक्रामक है. ये माना जाता है कि कोविड का यह वेरिएंट काफी तेजी से फैलता है और उन लोगों को भी संक्रमित कर सकता है जिन्होंने इसका टीका लगवाया है. 


कोविड के वेरिएंट BF.7 से कैसे करें बचाव?
1. प्रिकॉशन डोज लगवाएं, कोविड से खुद का बचाव करने के लिए सरकार ने सबसे कोविड का प्रिकॉशन डोज लगाने को कहा है. सरकार ने कहा कि बूढ़े बुजुर्ग लोग, और कई बीमारियों से घिरे लोग कोविड का प्रिकॉशन डोज जरूर लगवाएं. 


2. भीड़ भरी जगहों पर जाने से बचें, सरकार ने लोगों से अपील की है कि कोविड के नये वेरिएंट को ध्यान में रखते हुए भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचना चाहिए. 


3. सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ख्याल, कोविड ह्यूमन टू ह्यूमन कॉन्टैक्ट से फैलता है, इसलिए सरकार ने लोगों से अपील करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने को कहा है. 


4. घर पर ही मनाएं त्योहार, सरकार ने कहा है कि अगले हफ्ते क्रिसमस और नये साल के उत्सव को घर पर ही परिवार के लोगों के साथ मनाएं. 


दुनिया में बढ़ रहे कोविड के मामले
दुनिया के कई देशों जापान, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, ब्राजील और चीन में कोविड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिस वजह से भारत में भी सरकार सतर्क हो गई है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि कोविड की पूरी जीनोम सिक्वेंसिंग की जा रही है. 


भारत में कितने हैं कोविड के मामले?
अगर रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो भारत में कोविड संक्रमण का प्रकोप घट रहा है और 19 दिसंबर 2022 को देश में कोविड के कुल औसत मामले 158 रह गये हैं. वैश्विक स्तर पर अगर नजर डालें तो पिछले छह हफ्तों से कोविड-19 के प्रतिदिन के औसत मामले में इजाफा देखा जा रहा है. 19 दिसंबर, 2022 को खत्म हुए हफ्ते में विश्व में कोविड-19 के 5.9 लाख नये औसत मामले दर्ज किये गये. 


क्या बोला स्वास्थ्य मंत्रालय?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चीन में कोविड-19 संक्रमण बढ़ने की वजह इसके ओमिक्रोन से विकसित बीएफ.7 प्रकार है. बैठक के दौरान बताया गया कि कोविड-19 के नये मामलों के लिहाज से केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, तेलंगाना और तमिलनाडु सबसे आगे हैं, लेकिन देश में कोविड-19 के कुल मामले घट रहे हैं.


बीजेपी का प्लान '144' : जानिए आपके राज्य की किन सीटों को जीतने के लिए लगाई गई है पीएम मोदी की ड्यूटी