नई दिल्ली: भारत में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए ब्रिटेन ने हाल ही में यात्रियों के आने पर पाबंदी लगा दी थी. आज से एयर इंडिया ब्रिटेन के लिए फ्लाइट्स फिर से शुरू कर रही है. एयर इंडिया ने बताया है कि लंदन के लिए भारत के तीन शहरों (मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु) से फ्लाइट उड़ान भरेगी.


मुंबई से लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के लिए आज पहली फ्लाइट जाएगी. आज ही एक फ्लाइट की लंदन से वापसी भी होगी. वहीं दिल्ली से हीथ्रो के लिए पहली और फ्लाइट 2 मई को और बेंगलुरु से 5 मई को उड़ान भरेगी. फिलहाल एयर इंडिया ने अभी 15 मई तक का शेड्यूल जारी किया है.




एयर इंडिया ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि यात्रा की योजना बनाने से पहले वह यूके सरकार द्वारा घोषित हालिया दिशानिर्देशों को अच्छे से पढ़ लें. ये केवल यात्रियों की जिम्मेदारी है कि वे ब्रिटेन जाने की अपने योग्यता सुनिश्चित करें. अगर यूके सरकार के किसी कोविड नियम का उल्लघंन किया गया तो एयर इंडिया की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी.


एयर इंडिया ने 24 से 30 अप्रैल तक के लिए रद्द की थी उड़ानें
हाल ही में ब्रिटेन ने भारत को 'लाल सूची' में डाल दिया था, जिसके तहत गैर-ब्रितानी और आइरिश नागरिकों के भारत से ब्रिटेन जाने पर पाबंदी थी. यूके की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के बाद एयर इंडिया ने 24 से 30 अप्रैल 2021 तक यूके के लिए सभी उड़ानें रद्द कर दी थी.


वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी महामारी की दूसरी लहर की गंभीरता के मद्देनजर, भारत की अपनी आगामी यात्रा रद्द कर दी थी. ये यात्रा 26 अप्रैल को निर्धारित की गई थी. जॉनसन और उनके भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी भविष्य की साझेदारी को लेकर चर्चा करने वाले थे. जॉनसन की भारत यात्रा शुरू में जनवरी में होने वाली थी, मगर उस समय ब्रिटेन ने राष्ट्रीय लॉकडाउन लग गया था और उनका भारत का दौरा टल गया था.


ये भी पढ़ें-


कोरोना के खिलाफ आज से 18+ को लगेगी वैक्सीन, जानिए किन राज्यों में लगेगा टीका और कहां नहीं