नई दिल्ली: सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने आईटी और बीपीओ कंपनियों के लिए घर से काम करने के लिए जारी निर्देशों को 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दिया है. घर से काम करने की समयावधि 31 जुलाई को समाप्त हो रही थी.


दूरसंचार विभाग ने ट्वीट में कहा, ''दूरसंचार विभाग ने कोविड-19 के कारण व्याप्त चिंता को देखते हुए घर से काम करने की सुविधा के लिए सेवा प्रदाताओं की खातिर नियम और शर्तों में छूट को 31 दिसंबर 2020 तक के लिए और बढ़ा दिया है.'' वर्तमान में, आईटी कंपनियों के लगभग 85 प्रतिशत कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं और केवल अति महत्त्वपूर्ण कार्य करने वाले कर्मचारी ही कार्यालय जा रहे हैं.


देश में कोरोना से अबतक 28 हजार लोगों की मौत


बता दें कि देश में कोरोना संक्रमितों का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ रहा है. दो दिनों से मौत के मामले में भारत ने अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है. देश में पिछले 24 घंटों में 587 लोगों की मौत हुई, जबकि अमेरिका में 537 लोग मरे. वहीं, कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के मामले में भारत ने ब्राजील को भी पीछे छोड़ दिया है. भारत में पिछले दिन 37 हजार 148 नए मामले सामने आए हैं, जबकि ब्राजील में 21,749 नए मामले दर्ज किए गए. इसी के साथ भारत में कुल संक्रमितों की संख्या 11 लाख 55 हजार के पार हो गई है. इनमें चार लाख एक्टिव केस हैं तो वहीं सात लाख 24 लोग ठीक हो चुके हैं. अबतक 28 हजार 84 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.


कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है. लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (3,961,206), ब्राजील (2,121,645) में हैं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में दूसरे नंबर पर बनी हुई है.