Coronavirus: जानलेवा कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने बड़ी चेतावनी दी है. डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि अगर हम इस बात की उम्मीद लगा रहे हैं कि साल 2021 के आखिर तक कोरोना खत्म हो जाएगा, तो यह 'अवास्तविक' है. भारत समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं.


सूझबूझ से काम लें तो मरीजों की संख्या हो सकती है कम


सिन्हुआ न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, डब्ल्यूएचओ के आपातकालीन मामलों के निदेशक डॉ. माइकल रयान ने कहा है, "मेरे ख्याल से इस साल के आखिर तक कोरोना के खत्म होने के बारे में सोचना असामयिक है और अवास्तविक भी है." उन्होंने आगे कहा, "लेकिन मेरा यह भी मानना है कि अगर हम सूझबूझ से काम लें, तो अस्पतालों में भर्ती हो रहे मरीजों की संख्या, महामारी से संबंधित मौतों सहित अन्य त्रासदियों को खत्म कर सकते हैं."


डब्ल्यूएचओ में मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने आगे कहा, "विश्व स्वास्थ्य संगठन की वैश्विक वैक्सीन साझाकरण योजना कोवैक्स का लक्ष्य साल 2021 के अंत तक महामारी के इस तीव्र चरण को खत्म करना है."


देश में आज सामने आए  14 हजार 989 नए मामले


देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस महामारी के 14 हजार 989 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कल 98 लोगों की मौत हुई है. देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या एक करोड़ 11 लाख 39 हजार 516 पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 57 हजार 346 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर एक लाख 70 हजार 126 हो गई है. वहीं, कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या एक करोड़ 8 लाख 12 हजार 44 है.


यह भी पढ़ें-


Covid Vaccination: 90 फीसदी स्वास्थ्यकर्मियों को मिल चुकी है कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, जानिए कितने राज्य हैं शामिल


Explained: कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए घर से ही ऐसे करें Co-WIN पर रजिस्ट्रेशन, ये है पूरी प्रक्रिया