नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान में भारत ने नया मुकाम हासिल किया है. भारत में अब तक 4 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाई जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक आज शाम 7 बजे तक कुल 4 करोड़ 11 लाख 55 हज़ार 978 वैक्सीन की खुराक दी गई हैं.


राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण के 63वें दिन शुक्रवार शाम 7 बजे तक कुल 18 लाख 16 हज़ार 161 वैक्सीन की खुराक दी गई, जिनमें से 16,43,357 लाभार्थियों को पहली खुराक के लिए टीका लगाया गया और 1 लाख 72 हज़ार 804 कोरोना टीके की दूसरी खुराक दी गई.


शुक्रवार को 51 हज़ार 732 हेल्थकेयर और 77 हज़ार 251 फ्रंट लाइन वर्करों को कोरोना के टीके की पहली डोज दी गई. वहीं 54 हज़ार 296 हेल्थकेयर और 1 लाख 18 हज़ार 508 फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन दूसरी डोज दी गई. वहीं, 45 साल से ज्यादा उम्र के गंभीर बीमारी से ग्रसित 3 लाख 13 हज़ार 518 लाभार्थियों और 60 साल से ज्यादा उम्र के 12 लाख 856 लाभार्थियों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई.


अब तक कुल 76 लाख 86 हज़ार 920 हेल्थकेयर और 79 लाख 10 हज़ार 529 फ्रंटलाइन वर्करों को वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी है और 47 लाख 69 हजार 469 हेल्थकेयर और 23 लाख 16 हज़ार 922 फ्रंटलाइन वर्करों को दूसरी खुराक दी गई है. इनके अलावा 1 करोड़ 53 लाख 78 हज़ार 622 लाभार्थी जो 60 साल से ज्यादा उम्र के हैं और 45 साल से ज्यादा गंभीर बीमारी से ग्रसित 30 लाख 93 हज़ार 516 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है.


भारत में पिछले 24 घंटो में 39 हज़ार 726 नए मामले सामने आए हैं और 154 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है. इसके साथ ही भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों को संख्या 1 करोड़ 15 लाख 14 हज़ार 331 हो गई है. इसमें से 1 करोड़ 10 लाख 83 हज़ार 679 लोग संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, जबकि 1 लाख 59 हज़ार 370 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. वहीं, भारत में एक्टिव केस यानी जिनका इलाज चल रहा है, उनकी संख्या 2 लाख 71 हज़ार 282 हो गई है, ये भारत में सामने आए कुल मामलों का 2.36% है.


देशव्यापी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी को शुरू किया गया था और फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण 2 फरवरी से शुरू हुआ था. कोरोना टीकाकरण के अगले चरण की शुरुआत 1 मार्च से हुई थी, जिसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के साथ 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग जिन्हें गंभीर बीमारी है, उनका टीकाकरण शुरू हुआ था.


मीट शॉप गुरुग्राम में मंगलवार को बंद रखने के फैसले पर भड़के ओवैसी, शराब की दुकान को लेकर दिया ये तर्क