Covid 19 Case In India: देश के कई शहरों में बड़ी संख्या में कोरोना (Corona) केस मिलने का सिलसिला जारी है. मंगलवार (11 अप्रैल) को भी दिल्ली, मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई. विभिन्न अस्पतालों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को भी देश के कई शहरों में मॉक-ड्रिल (Mock Drill) की गई. कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के बीच सुप्रीम कोर्ट ने अदालत परिसर में एहतियाती उपाय के लिए कहा है. आपको बताते हैं कोरोना से जुड़ी बड़ी अपडेट्स...


दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 980 नए मामले दर्ज किए गए और संक्रमण दर 25.98 प्रतिशत दर्ज की गई. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति की मौत की मुख्य वजह कोविड-19 नहीं था जबकि दूसरे व्यक्ति की मौत के कारणों का इंतजार किया जा रहा है.  


महाराष्ट्र में मिले 919 नए मामले


दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच सुप्रीम कोर्ट ने परिसर में मास्क पहनने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने और शारीरिक दूरी के नियमों समेत एहतियाती उपायों का पालन करने को कहा है. महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 919 नए मामले सामने आये जबकि एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 81,51,176 हो गई. 


मुंबई में सबसे ज्यादा नए केस मिले


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि नवीनतम मामलों में से 242 मामले मुंबई में, नागपुर में 105 मामले, पुणे में 58 और नवी मुंबई में 57 मामले सामने आये. कोरोना वायरस संक्रमण से 710 मरीजों के ठीक होने के बाद मंगलवार को राज्य में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 79,97,840 हो गई. राज्य में अब 4,875 उपचाराधीन मामले हैं.


जानिए बाकी राज्यों का हाल


राजस्थान में बीते 24 घंटों में 190 नए मामले सामने आए. जिसके बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 963 हो गई है. वहीं 31 मरीज ठीक हुए हैं. राजस्थान में सबसे ज्यादा 53 नए केस जयपुर में मिले हैं. इसके बाद उदयपुर में 13 मामले मिले हैं.


उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमण के 108 नए मामले दर्ज किए गए. इसी के साथ राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 197 हो गई. उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 402 नए केस मिले. जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या 1,498 पहुंच गई. लखनऊ में सबसे ज्यादा 83 मामले सामने आए. 


आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जारी किए ये निर्देश


कोरोना वायरस के मामले बढ़ने और कोविड के नए स्वरूप सामने आने के बीच आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने अधिकारियों को चिकित्सा संबंधी आपात स्थितियों का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने का निर्देश दिया. समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कोविड जांच करने और प्रभावित लोगों को ग्राम स्तर पर ही दवा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. 


तमिलनाडु में मास्क पहनना हो सकता है अनिवार्य


तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री थिरू एम. सुब्रमण्यन ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 500 या 1,000 के आंकड़े के पार जाने की स्थिति में राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य करने पर विचार किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनना उपयुक्त रहेगा. मंत्री ने कहा कि राज्य में कोविड के मामलों में क्रमिक वृद्धि हो रही है और संक्रमण से अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है. 


ये भी पढ़ें- 


BJP Candidates List: बीजेपी ने कर्नाटक चुनाव के लिए 189 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, 52 नए चेहरों को टिकट