Covid-19 Update in India: दुनियाभर में कोरोना महामारी से जंग अबतक जारी है. इस बीच भारत में भी कोरोना संक्रमण के मामले में एक बार फिर तेजी आई है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Covid-19) के 4,270 नए मामले सामने आए और 15 लोगों की जान चली गई. कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 5 लाख 24 हजार 692 हो गई. 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 2619 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. 


कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 31 लाख 76 हजार 817 हो गई है जिसमें कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 24,052 है. रिकवरी दर अब 98.73% है. कोरोना मामलों में अब तक कुल रिकवरी 4 करोड़ 26 लाख 28 हजार 73 है. 24 घंटे में 15 लोगों के जान जाने के बाद कोरोना संक्रमण से अबतक मरने वालों की कुल संख्या पांच लाख 24 हजार 692 हो गई है.


केरल में सबसे अधिक मामले 


देश में शनिवार को कोरोना (Covid 19) के 3962 नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, इससे पहले शुक्रवार को 4 हजार 41 मामले दर्ज किए गए थे. नए मामलों में केरल (Kerala), महाराष्ट्र (Maharashtra) और दिल्ली में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. केरल अकेले 34.31 फीसदी नए मामलों के जिम्मेदार है. देश में पिछले 24 घंटे में कुल 11,92,427 वैक्सीन की डोज (Vaccine) दी गई हैं. 24 घंटों में कुल 4,13,699 नमूनों का परीक्षण किया गया


कोरोना संक्रमण बढ़ने से चिंता बढ़ी



  • 24 घंटे में कोरोना के मामले-  4 हजार 270

  • 24 घंटे में डिस्चार्ज मरीज- 2,619

  • 24 घंटे में कोरोना से मौत- 15

  • कुल कोरोना मामले- 4 करोड़ 31 लाख 76 हजार 817

  • एक्टिव मामले- 24,052

  • कोरोना से कुल मौत- 5 लाख 24 हजार 692


ये भी पढ़ें:


World Environment Day: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर 'मिट्टी बचाओ आंदोलन' कार्यक्रम में शामिल होंगे PM मोदी, इस अभियान की भी होगी शुरुआत


Kerala: केरल में मिड डे मील खाकर 8 छात्र फूड पॉइजनिंग के शिकार, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए जांच के निर्देश