नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में तेजी से बढ़ते कोविड-19 के मामलों के बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि केजरीवाल सरकार ‘‘तेजी से जांच’’ करा रही है और हर संक्रमित की पहचान करना लक्ष्य है.


जैन ने कहा कि सरकार के पास अगले 10-15 दिन के लिए पर्याप्त कोविड जांच किट हैं, लेकिन प्रतिदिन 40,000 जांच करने के लिए और किट खरीद रहे हैं. उन्होंने पत्रकारों से कहा कि सरकार ने पहले ही अस्पतालों और डिस्पेंसरी में जांच करने के समय को बढ़ाकर पांच घंटे कर दिया है.


जैन ने कहा कि कई लोग बिना मास्क के घर से बाहर निकल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जन सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने वालों का चालान काटने के लिए दल तैनात किए गए हैं और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने के लिए पुलिस अधिकृत है.


उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि अब दिल्ली में 85 दिनों में मामले दोगुना हो रहे हैं.


यह भी पढ़ें.


अवमानना के लिए प्रशांत भूषण पर लगा 1 रुपया जुर्माना, नहीं चुकाया तो जाएंगे जेल, प्रैक्टिस पर बैन


Sushant Singh Rajput Case Live Updates: DRDO गेस्ट हाउस में रिया चक्रवर्ती से लगातार चौथे दिन CBI कर रही है पूछताछ