Coronavirus: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अलग-अलग सरकारी हॉस्टल और स्कूलों में शनिवार को 49 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आया. संक्रमित होनेवाले 37 छात्र शहर में संचालित संस्थानों के हैं.


हैदराबाद में कोरोना वायरस पसार रहा एक बार फिर पांव


37 में से 34 छात्र शहर के सरकारी हाई स्कूल, मुदफोर्ट और सिकंदराबाद में पढ़ते हैं, जबकि कोरोना से संक्रमित 3 छात्र हाई स्कूल अड्डागुट्टा के हैं. शारीरिक कक्षाओं में रोजाना शामिल होनेवाले 150 छात्रों का कोरोना जांच करवाया जाना बाकी है. हैदराबाद जिला शिक्षा पदाधिकारी आर रोहिणी ने कहा, "सभी 34 छात्र बोवनपल्ली के आदिवासी कल्याण विभाग की तरफ से संचालित हॉस्टल में रह रहे हैं. एक छात्र के जांच में पॉजिटिव होने का मामला उजागर होने पर बाकी अन्य बच्चों का टेस्ट करवाया गया. हमें 3 बजे के बाद संक्रमण के मामलों की जानकारी दी गई."


सरकारी संस्थानों के 49 छात्र जांच में कोरोना पॉजिटिव


उन्होंने बताया कि शिक्षक बाकी अन्य छात्रों के अभिभावकों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं और उनसे कह रहे हैं कि करीबी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपने बच्चों की जांच करवाएं. शहर के आदिवासी छात्रावास से दर्ज होनेवाले कोरोना पॉजिटिव का ये दूसरा सनसनीखेज मामला है. इससे पहले 18 मार्च को राजेंद्र नगर हॉस्टल के 22 छात्र और दो स्टाफ में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी थी. उस वक्त हॉस्टल में रहनेवाले प्रभावित बच्चों और स्टाफ को क्वारंटीन कर बाकी अन्य छात्रों को घर भेज दिया गया.


कोरोना पॉजिटिव होने का मामला स्वास्थ्य अधिकारियों के हॉस्टल में रैंडम जांच करने से सामने आया था. एक अन्य मामले में सरकारी हाई स्कूल अड्डागुट्टा के तीन छात्र भी शनिवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. एक छात्र में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद शुक्रवार को करीब 150 छात्रों ने अपना सैंपल आरटी-पीसीआर जांच के लिए दिया था. कुल इकट्ठा सैंपल में मात्र तीन छात्र कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए.


Corona Second Wave: बीते हफ्ते में बेहद खतरनाक हुआ कोरोना, शुरुआती फरवरी में रोजाना 9 हज़ार से भी कम केस आ रहे थे


Janta Curfew 22 मार्चः आज ही के दिन पिछले साल लगा था जनता कर्फ्यू, लॉकडाउन से पहले हुए थे घरों में कैद