Coronavirus: भारत में कोरोना वायरस का एक और मामला सामने आया है. Paytm ने बयान जारी कर कहा है कि गुरुग्राम में उसका एक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित है. इस मामले के सामने आने के बाद कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या भारत में 29 हो गई है. पेटीएम ने बयान जारी किया है जिसमें कहा गया है कि कर्मचारी हाल ही में इटली से छुट्टियां बिताकर लौटा था, जो कोरोनो वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है.

बयान के अनुसार, पेटीएम ने अपने सभी कर्मचारियों को अगले कुछ दिनों के लिए घर से काम करने की सलाह दी है, जबकि कंपनी की गुरुग्राम इकाई की सफाई की जा रही है.

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है. संक्रमित लोगों में 16 इटली के पर्यटक हैं. कोरोना वायरस से दुनियाभर में 3,000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है और 90,000 से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने आज कहा कि विदेश यात्रा कर भारत आने वाले सभी यात्रियों की हवाईअड्डों पर जांच की जाएगी. अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण के दायरे वाले 12 देशों से भारत आने वाले यात्रियों की ही स्क्रीनिंग की जा रही थी.

विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि विदेशों में 17 भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जिनमें से जापान के क्रूज जहाज से 16 मामले आए हैं जबकि यूएई से एक भारतीय इनमें शामिल हैं.

Coronavirus से निपटने के लिए कितनी तैयार है दिल्ली? स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया