नई दिल्ली: देश में अब तक कोरोना वायरस के 28 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. केंद्र से लेकर राज्य सरकारें इसको लेकर गंभीर हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसको लेकर बैठक कर चुके हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि पैनिक होने की जरूरत नहीं है, सावधानी बरतें. अपने हाथ धोते रहें और सफाई का खयाल रखें. यानी कुल मिलाकर केंद्र और राज्य सरकार कोरोना वायरस को रोकने के लिए हर संभव कोशिश में लगी हैं लेकिन इस बीच कुछ बयानवीर नेता अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं.

जहां गोशाल होती है वहां कोई वायरस असर नहीं करता- बीजेपी विधायक 

गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने कोरोना वायरस को लेकर अजीबो गरीब बयान दिया. बीजेपी विधायक ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कोरोना वायरस नहीं आ सकता है और न ही इसका असर हो सकता है क्योंकि यहां गौशाला है. उन्होंने कहा कि जहां गौशाला होती है वहां कोरोना वायरस तो क्या, किसी भी तरह का वायरस असर नहीं कर सकता.

कोरोना वायरस पर गोबर का इस्तेमाल उपयोगी- बीजेपी विधायक सुमन हरिप्रिया

नंद किशोर गुर्जर अकेले नहीं हैं. असम में बीजेपी की विधायक ने भी कुछ दिनों पहले कुछ इसी तरह का बेतुका बयान दिया था. असम विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन 2 फरवरी को बीजेपी विधायक सुमन हरिप्रिया ने कहा था कि कोरोना वायरस में गोबर का इस्तेमाल करने से लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा था, ''हमारे ऋषि-मुनियों ने अभी गाय के गोबर से यज्ञ किया था. वह गोबर के साथ उसमें आयुर्वेदिक औषधि मिलाकर यज्ञ में आहुति देते थे जिससे पांच-दस किलोमीटर का इलाका वह शुद्ध कर देते थे. मैं समझती हूं कि कोरोना वायरस पर अगर हम इस तरह के प्रयोग करें तो निश्चित लाभ मिलेगा और उपयोगी होगा.'' बता दें कि गाय के गोबर या गोमूत्र से कोरोना वायरस ठीक हो सकता है, इस तरह का कोई प्रमाण सामने नहीं आया है.