मुंबई: महाराष्ट्र में लॉक डाउन के बावजूद लोग अपनी गाड़ियों से सड़कों पर निकलने के लिए बाज नहीं आ रहे हैं इसको देखते हुए अब महाराष्ट्र के कई शहरों में पेट्रोल पंप को बंद करने की खबरें आ रही हैं. महाराष्ट्र के नांदेड़ में वहां के जिला अधिकारी ने आदेश पारित करके शहर के सभी पेट्रोल पंप बंद कर दिए हैं ताकि लोग बेवजह अपनी गाड़ियों से ना घूम सकें नांदेड के सभी पेट्रोल पंप से उन्हीं लोगों को पेट्रोल मिलेगा जो अति आवश्यक कार्यों में के लिए काम कर रहे हैं.
महाराष्ट्र के तमाम शहरों से खबरें आ रही हैं की लॉक डाउन के बावजूद लोग सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं जिसको देखते हुए पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है और लोगों को घर में ही रहने की हिदायत दी जा रही है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज आधी रात से राज्य में कर्फ्यू लगाने का एलान किया है. सूबे में पहले ही लॉकडाउन की घोषणा की गई थी लेकिन लोगों ने इसका जमकर उल्लंघन किया और अब कर्फ्यू लगाने के आदेश आए हैं.
उद्धव ठाकरे ने पूरे राज्य में संचारबंदी भी लागू की. उन्होंने कहा कि हम महाराष्ट्र की सीमा से लगे सभी बॉर्डर सील कर रहे हैं. सभी प्रार्थना स्थल बंद रहेंगे. इमरजेंसी के अलावा बाहर नहीं निकलने का आदेश जारी किया गया है.
कर्नाटक: कॉलेज छात्रा ने कोरोना से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में दिए 1 लाख रुपए
मुंबई: घर बैठकर भी कोरोना वायरस की लड़ाई में शामिल हैं ये वारियर्स