Coronavirus: दिल्ली में लॉकडाउन के बाद भी सड़कों पर रही भीड़, बीमारी को बुलावा देते रहे लोग
निवेदिता शांडिल्य | 23 Mar 2020 07:54 PM (IST)
कोरोना वायरस को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से लॉकडाउन लागू कर दिया गया है ये 31 मार्च तक चलेगा. लॉकडाउन के समय दिल्ली में हेल्थ, बिजली, पानी, नगर निगम और डाक जैसी सेवाएं जारी रहेंगी. दवा की दुकानें, फूड आइटम, राशन की दुकानें, सब्जी की दुकानें, बेकरी, डेयरी, मीट और मछली की दुकानें भी खुली रहेंगी.
नई दिल्ली: दिल्ली के बॉडर्स सुबह 6 बजे से सील कर दिए गए. लॉकडाउन की पूरी तैयारी कल से ही राज्य सरकार कर रही थी इसके बावजूद लॉकडाउन जिस मकसद से किया गया था वह फेल होता हुआ दिखाई दिया. सड़कों पर लोग दिखाई दिए. सामान लेने के लिए लोगों की जगह जगह भीड़ देखी गई. हालांकि लॉक डाउन के दौरान जरूरत की दुकानें खुली रहेंगी. पहले दिन लॉकडाउन दिल्ली के लोगों को इकट्ठा होने से रोकने में नाकाफी साबित हुआ. ना सिर्फ सड़कों पर बल्कि बसों और बाजारों में भी जगह जगह भीड़ देखने को मिली. पुरानी दिल्ली के दरियागंज मार्केट में सुबह 7 बजे हर रोज की तरह काफी भीड़ देखने को मिली. गली में लगे एक बाजार में भीड़ ऐसी थी कि वहां चलना मुश्किल था. ऐसे ही हालात दिल्ली की बाकी मंडियों के भी रहे. लोग सरकार और डॉक्टरों की कोशिशों को धता बताकर बीमारी को बुलावा देते रहे. सरकार की तरफ से किए गए प्रयासों के तहत सुबह सुबह दूध की दुकानों पर भी सारे दुग्ध उत्पाद भरपूर मात्रा में ला दिए गए थे. साथ ही साथ ताजा फल और सब्जियां भी सुबह दुकानों पर ला दी गईं. इसके बाद लोगों की भीड़ भी लगनी शुरू हो गई. दिल्ली के किसी भी इलाके में राशन को ले कर किसी भी किस्म की परेशानी देखने को नहीं मिली. ज्यादातर बाजारों में सुबह से ही सब्जियां मिलनी शुरू हो गईं. दवाइयों की दुकान भी खुली रहीं. ऐसे में लॉकडाउन की स्थिति में भी लोगों को कोई परेशानी नहीं होने वाली. बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से अपील की कि वे इस लॉक डाउन का पालन करें. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने लॉकडाउन का पालन नहीं किया तो हमें लोगों की सुरक्षा को देखते हुए कल से सख़्ती से कार्रवाई करनी पड़ेगी अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘’मैं लोगों से लॉक डाउन के मानदंडों का पालन करने की अपील करता हूं जो कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू किया गया है. कल से हम पब्लिक मूवमेंट पर सख्त लगाम करेंगे. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे घरों में रहें. CM उद्धव के काम से खुश हुए भाई राज ठाकरे, कहा- पूरी ताकत के साथ कोरोना से लड़ रही है सरकार क्या अखबार से भी फैल सकता है कोरोना वायरस! सोशल मीडिया पर वायरल दावों की पड़ताल