देश के कई राज्यों में कोरोना के चलते पाबंदियां बेहद कड़ी कर दी गई हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में तो केजरीवाल सरकार ने मेट्रो का संचालन तक बंद कर दिया. इसके बावजूद देशभर में कोरोना की अभी भी बेकाबू रफ्तार है. एक तरफ जोर-शोर से वैक्सीनेशन किया जा रहा तो दूसरी तरफ कोरोना के नए मामले चिंता पैदा करते हैं. हालांकि, सोमवार को कुछ राज्यों में के नए मामले अपेक्षाकृत कम आए हैं. आइये जानते हैं कि सोमवार को पिछले 24 घंटे के दौरान कहां पर कितने नए मामले सामने आए:
मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 9 हजार 751 नए मामले आए जबकि 81 लोगों ने दम तोड़ दिया. इस दौरान 7 हजार 324 लोगों को डिस्चार्ज किया गया. यहां पर कुल सक्रिय केस 1 लाख 11 हजार 223 है. जबकि 5 लाख 63 हजार 754 अब तक कोरोना से ठीक हो चुके हैं. राज्य में अब तक कोरोना से 6 हजार 501 लोगों ने जान गंवाई है.
राजस्थान
राजस्थान में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 16,487 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 13,499 लोग डिस्चार्ज हुए और 160 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.कुल सक्रिय मामले: 2,03,017कुल पॉजिटिव मामले: 7,73,194 जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में #COVID19 3,614 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 2,855 लोग डिस्चार्ज हुए और 56 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. कुल सक्रिय मामले: 49,951 तमिलनाडु
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 28,978 मामले सामने आए हैं. इस दौरान 20,904 लोग डिस्चार्ज हुए और 232 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. कुल सक्रिय मामले: 1,52,389कुल पॉजिटिव मामले: 14,09,237
दिल्ली: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 12,651 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 13,306 लोग डिस्चार्ज हुए और 319 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.कुल मामले: 13,36,218कुल मृत्यु: 19,663कुल डिस्चार्ज:12,31,297सक्रिय मामले: 85, 258 आंध्र प्रदेशआंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 14,986 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 16,167 लोग डिस्चार्ज हुए और 84 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,89,367 है. महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 37,236 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 61,607 लोग डिस्चार्ज हुए और 549 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.कुल पॉजिटिव मामले: 51,38,973 कुल डिस्चार्ज: 44,69,425सक्रिय मामले: 5,90,818कुल मृत्यु: 76,398 हिमाचल प्रदेशहिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 4,359 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 2,355 लोग डिस्चार्ज हुए और 53 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.कुल सक्रिय मामले: 34,417 कुल पॉजिटिव मामले: 1,35,782 मणिपुर
मणिपुर में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 424 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 13 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई और 87 लोग डिस्चार्ज हुए.कुल सक्रिय मामले: 4,604 कुल पॉजिटिव मामले: 35,778 उत्तराखंड
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 5,541 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 168 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. कुल सक्रिय मामले: 74,480कुल पॉजिटिव मामले: 2,49,814 गुजरात
गुजरात में पिछले 24 घंटे में #COVID19 के 11,592 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 14,931 लोग डिस्चार्ज हुए और 117 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.कुल मामले: 6,92,604कुल डिस्चार्ज: 5,47,935सक्रिय मामले: 1,36,158कुल मृत्यु: 8,511राज्य में हुई कुल वैक्सीनेशन: 1,37,49,335
पंजाब: अब एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें, एक दिने में कोरोना से 198 मौतेंलुधियाना में सार्वधिक मौत का आंकड़ा-- 3024 घंटें में 8625 केस एक्टिव केस- 75800
ये भी पढ़ें: Jharkhand Corona Vaccine: झारखंड में 14 मई से 18 साल से ऊपर के सभी को लगाई जाएगी मुफ्त कोरोना की वैक्सीन