नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के कारण जान गंवाने वालों में से 26 प्रतिशत से अधिक लोग 50 से 59 साल की आयु वर्ग के थे. आधिकारिक आंकड़ों से यह पता चला है. अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में कोरोना वायरस से हुई मौत का आंकड़ा 176 तक पहुंच गया है. वहीं कोरोना संक्रमण के 534 नए मामले सामने आए हैं. जिससे शहर में संक्रमितों की संख्या 11,000 से ज्यादा हो गई है.


कुल मृतकों में से 92 मरीज 60 साल और उससे अधिक आयु के थे. जो कुल मृतकों का 52 प्रतिशत से अधिक है. बुधवार को जारी नए स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, उनमें से 47 मरीजों (26.71 प्रतिशत) की उम्र 50-59 के बीच और 37 मरीजों (21.02 प्रतिशत) की उम्र 50 साल से कम थी.

दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 534 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 11,000 से अधिक हो गई है. इसके साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 176 हो गई है. वहीं दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में इलाकों का रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में वर्गीकरण करने के लिए एक नई प्रक्रिया अपनाने का निर्णय लिया है. इससे पहले 19 मई को संक्रमण के पांच सौ मामले सामने आए थे.


बुधवार को जारी बुलेटिन में दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण होने वाली मौतों की संख्या 176 हो गई है और संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11,088 हो गई है. बुलेटिन में कहा गया कि मृत्यु जांच समिति (डेथ ऑडिट कमेटी) को विभिन्न अस्पतालों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मौत की कुल संख्या का तात्पर्य उन मामलों से है जहां मौत का प्राथमिक कारण कोविड-19 बताया गया है.


ये भी पढ़ें-


भारत और बांग्लादेश में चक्रवाती तूफान उम्पुन ने मचाई तबाही, सात-सात लोगों की जान गई


आज 10 बजे सुबह से रेलगाड़ी के लिए टिकट बुकिंग होगी शुरू, यहां देखिए ट्रेनों की पूरी लिस्ट