मुंबई: महाराष्ट्र में लगातार दूसरे दिन कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में 18 हजार 105 नए केस सामने आए हैं. एक दिन में दर्ज होने वाला अब तक का सबसे ज्यादा आंकड़ा है. बुधवार को रिकॉर्ड 17 हजार 433 नए मामले सामने आए थे.


कोविड-19 के नए केस के साथ महाराष्ट्र में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 8 लाख 43 हजार 844 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 391 और लोगों की मौत हुई है जिसकी वजह से राज्य में इस वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 हजार 586 हो गई है. कुल पॉजिटिव मामलों में से 6 लाख 12 हजार 484 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और राज्य में एक्टिव केस की संख्या 2 लाख 5 हजार 428 है.


वहीं राजधानी मुंबई में कोविड-19 के 1526 नए केस सामने आए हैं और शहर में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 50 हजार 95 हो गई है. इसके साथ ही 37 और लोगों की मौत हुई है और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 7761 हो गए है.


इसके साथ ही महाराष्ट्र के नागपुर जिले में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1727 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से 45 और मरीजों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 34 हजार 432 हो गई है.


इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक कोविड-19 के 1177 मरीजों की मौत हो चुकी है जिनमें से 895 मरीज नागपुर के थे और बाकी जिले के बाहर ग्रामीण क्षेत्रों के थे. उन्होंने कहा कि गुरुवार को कम से कम 1226 मरीज ठीक हो गए. जिले में अब तक कोविड-19 के 22 हजार 882 मरीज ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 10 हजार 373 मरीजों का इलाज चल रहा है.


कोरोना से ठीक हो जाने के बाद शरीर में कब तक रहती है एंटीबॉडी, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट