Coronavirus Live Updates: ब्रिटेन और न्यूयॉर्क में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12,759 हो गई है. इनमें से 420 लोगों की मौत हुई है और 1515 मरीज ठीक हुए हैं. सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में आए हैं, यहां अब तक 3202 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. कोरोना संकट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए बने रहें-
एबीपी न्यूज़Last Updated: 16 Apr 2020 11:01 PM
बैकग्राउंड
देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या...More
देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 12380 हो चुकी है. 414 लोग इस जानलेवा वायरस की चपेट में आकर जान से हाथ धो बैठे हैं.देश में कोरोना वायरस के एक्टिव पेशेंट 10477 हैं. वहीं अब तक 1488 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. कोरोना वायरस संक्रमण से अभी तक 414 लोगों की मौत हुई है. कुल 392 मौतों में से, महाराष्ट्र में सबसे अधिक 187 मौतें हुई हैं, इसके बाद मध्य प्रदेश में 53, दिल्ली में 32 और गुजरात में 33 मौत हुई हैं. इसके अलाव तेलंगाना में 18 मौतें हुई हैं.देश में 170 हॉटस्पॉट जिलों की पहचानमंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की अधिकता वाले 170 हॉटस्पॉट जिलों की पहचान की है. इसके अलावा संक्रमण के प्रभाव वाले 207 ऐसे जिले भी चिन्हित किये गये हैं, जो हॉटस्पॉट तो नहीं हैं लेकिन संक्रमण की वृद्धि दर को देखते हुये ये जिले संभावित हॉटस्पॉट की श्रेणी में रखे जा सकते हैं. मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बुधवार को देश में अब तक सामुदायिक संक्रमण की स्थिति उत्पन्न होने से इंकार किया. उन्होंने कहा कि किसी क्षेत्र विशेष में संक्रमण के अधिक मामलों को सामुदायिक संक्रमण नहीं माना जा सकता है. उन्होंने कोरोना संकट से निपटने के लिये लॉकडाउन (बंद) की अवधि बढ़ाये जाने के बाद सरकार की आगामी रणनीति का खुलासा करते हुये कि 20 अप्रैल तक देश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण को रोकने के उपायों का सख्ती से पालन और आंकलन सुनिश्चित किया जायेगा.
कोरोना वायरस संक्रमण से 53 देशों में कुल 3,336 भारतीय संक्रमित हुए, जबकि इस वैश्विक महामारी के कारण विदेशों में 25 भारतीय नागरिकों की जान चली गई. सरकारी सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.
पंजाब में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमित गुरुदासपुर निवासी 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि राज्य में संक्रमण के 11 मामले सामने आये जिससे संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 197 हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
न्यूयॉर्क में लॉकडाउन 15 तक बढ़ा दिया गया है. बता दें कि न्यूयार्क में कोरोना वायरस से 14,000 से अधिक लोगों की मौत हुई है. पूरे अमेरिका में कोविड-19 से अब तक 30,990 लोगों की मौत हुई है.
दिल्ली में आज कोरोना के 62 नए मामले आए और 6 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1640 हो गई है और इनमें से 38 लोगों की मौत हुई है.
दिल्ली सरकार के अस्पताल भगवान महावीर हॉस्पिटल के 68 मेडिकल स्टाफ को क्वारंटीन किया गया जिसमें डॉक्टर, नर्स और अन्य स्टाफ़ शामिल हैं. दरअसल एक गर्भवती महिला एडमिट हुई थी. एडमिट होने के वक्त परिवार वालों ने इस बात की जानकारी नहीं दी कि उनकी ट्रेवल हिस्ट्री है और उसको होम क्वारन्टीन रखा गया है.
कर्नाटक में कोविड-19 से 13वीं मौत होने की जानकारी सामने आयी. वहीं 36 लोग संक्रमित पाये गए जो अभी तक एक दिन में सामने आये सबसे अधिक संख्या है. इससे राज्य में बृहस्पतिवार को संक्रमण के मामले बढ़कर 315 हो गए. यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने दी.
तमिलनाडु में आज COVID 19 के 25 नए मामले आए हैं. इसी के साथ राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 1267 हो गई है. इनमें से 15 लोगों की मौत हुई है और 180 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 286 नए मामले आए हैं. इसी के साथ राज्य में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3202 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी है.
अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बृहस्पतिवार को 30,000 के आंकड़े को पार कर गई. अमेरिका के जॉंस हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़ों में यह बताया गया है. विश्वविद्यालय (ट्रैकर) के मुताबिक देश में कोविड-19 से अब तक 30,990 लोगों की मौत हुई है. इस महामारी से विश्व में सबसे अधिक संख्या में लोगों की मौत अमेरिका में ही हुई है, जिसके बाद इटली का स्थान है जहां 21,645 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, इटली की आबादी अमेरिका की जनसंख्या का महज पांचवा भाग ही है.
उत्तर प्रदेश के आगरा में बुधवार देर रात कोरोना वायरस के 19 नए मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 167 हो गयी है. अधिकारियों के अनुसार गुरुवार सुबह एक मरीज की मौत साथ कोविड-19 से मरने वालों की संख्या पांच हो गई. मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं.
मुंबई में पिछले चौबीस घंटे में संक्रमण के 107 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के मरीजों की संख्या बृहस्पतिवार को दो हजार से अधिक हो गई. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) ने यह जानकारी दी. बीएमसी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि पिछले चौबीस घंटे में 107 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई जिसके बाद संक्रमण का शिकार हुए लोगों की संख्या 2,043 पर पहुंच गई.
बिहार के बक्सर जिले में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के दो नए मामले प्रकाश में आने के बाद प्रदेश में कोविड-19 के मामलों की संख्या बढ़कर 74 हो गई है. महामारी की चपेट में आए मुंगेर निवासी एक व्यक्ति की 21 मार्च को मौत हो गई थी.
कोरोना वायरस महामारी के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के चलते इंडियन प्रीमियर लीग की संचालन परिषद ने गुरूवार को 2020 सत्र आगामी सूचना तक स्थगित कर दिया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने आज जारी बयान में कहा ,‘‘ कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में पैदा हुए स्वास्थ्य संकट और महामारी को रोकने के लिये सरकार द्वारा किये गए लॉकडाउन के कारण बीसीसीआई की आईपीएल संचालन परिषद ने 2020 सत्र आगामी सूचना तक स्थगित करने का फैसला लिया है .’’
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शाम के करीब चार बजे बताया कि पिछले 24 घंटे में 941 नए मामले आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से कुल संक्रमित मरीजों की बात करें तो 12380 लोग संक्रमित हुए हैं और 414 लोगों की मौत हुई है. 183 मरीज पिछले 24 घंटे में ठीक हुए हैं. 325 जिलों में अभी तक कोई कोरोना का मामला नहीं आया है.
गृहमंत्रालय ने Zoom वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप को लेकर एडवायजरी जारी की है. मंत्रालय ने अपनी एडवायजरी में कहा है कि वीडियो कॉलिंग के लिए इसका इस्तेमाल सुरक्षित नहीं है. बता दें कि ज़ूम पर यूजर की प्राइवेसी में दखल देने और डाटा चोरी जैसे आरोप लगे थे. देश में जारी लॉकडाउन के दौरान कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सहूलियत दे रही हैं. घर से काम करने के दौरान मीटिंग के लिए हाल में चर्चित हुए जूम एक का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस एप पर एक साथ कई लोगों वीडियो कॉल कर सकते हैं.
मुरादाबाद में डॉक्टरों और पुलिस वालों पर हमले के बाद जिले के एसएसपी का बयान आया है. मुरादाबाद के एसएसपी अमित पाठक ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा है कि हमले की घटना के पीछे सुनियोजित साजिश थी, जो लोग इस हमले के पीछे हैं उनको बेनकाब किया जाएगा, 17 लोग गिरफ्तार हुए हैं और 200 से ज्यादा लोगों पर केस दर्ज किया गया है.
महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के कम से कम 165 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 3,081 पर पहुंच गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में 107 मामले मु्ंबई शहर से और 19 पुणे से सामने आए. उन्होंने बताया कि इसके अलावा 11 नए मामले नागपुर, 13 ठाणे, चार-चार पिंपरी चिंचवड़ (पुणे) और मालेगांव (नासिक), दो-दो नवी मुंबई और वसई-विरार (पालघर) और एक-एक मामला अहमदनगर, चंद्रपुर तथा पनवेल (रायगड) से सामने आया.
आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के नौ नए मामले सामने आने के बाद गुरुवार सुबह तक संक्रमितों की संख्या 534 हो गई. सरकार के नवीनतम बुलेटिन के अनुसार, 20 रोगियों को छुट्टी दिए जाने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 500 हो गई है, जबकि 14 लोगों की मौत हो चुकी है. बुधवार को शाम सात बजे से कुरनूल, पश्चिम गोदावरी और कृष्णा जिलों में तीन-तीन मामलें सामने आये हैं. 122 मामलों के साथ, गुंटूर जिला राज्य में सबसे ज्यादा प्रभावित जिला है जबकि कुरनूल 113 मामलों के साथ दूसरे नंबर पर है. संक्रमितों में अधिकांश लोग तबलीगी जमात के सदस्य और उनके संपर्कों में आये हुए लोग हैं. ये दोनों जिले राज्य में कोविड-19 के हॉट्सपॉट बन गए हैं.
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज कोरोना संकट को लेकर दोपहर एक बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस करेंगे. बता दें कि कल राहुल गांधी पीडीएस सिस्टम के तहत जिन मजदूरों को राशन नहीं मिल रहा है, उन्हें तुरंत राशन कार्ड जारी करने की मांग की थी.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 का वेक्सीन ही एकमात्र ऐसी चीज हो सकती है, जो दुनिया में ‘‘सामान्य स्थिति’’ ला सकता है. इसके साथ ही उन्होंने इस साल के अंत तक वेक्सीन विकसित हो जाने की उम्मीद जतायी. उन्होंने अफ्रीकी देशों के साथ एक वीडियो कांफ्रेंस के दौरान कहा, ‘‘एक सुरक्षित और प्रभावी वेक्सीन एकमात्र उपकरण हो सकता है जो दुनिया को ‘सामान्य स्थिति’ में लौटा सकता है, लाखों लोगों की जान बचा सकता है और खरबों डॉलर को बचा सकता है.’’ उन्होंने इसके त्वरित विकास और सभी तक इसकी पहुंच सुनिश्चित करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि इससे वैश्विक लाभ होगा और इससे हम महामारी को नियंत्रित कर पाएंगे.
कोरोना संकट से जुड़ी बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आयी है. दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर में एक पित्जा डिलीवरी ब्वॉय कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जानकारी के मुताबिक इस डिलीवरी ब्वॉय ने पिछले 15 दिनों में 72 घरों में पित्जा की डिलीवरी की थी. मामले की जानकारी होने के बाद प्रशासन ने इस सभी 72 घरों की पहचान कर सभी लोगों को क्वॉरन्टीन करने का आदेश दिया है. जानकारी के मुताबिक मालवीय नगर के पांच किलोमीटर के दायरे में पित्जा डिलीवर किया था. पिछले तीस दिनों से इस डिलीवरी ब्वॉय को खांसी जुकाम था. कोई ट्रैवल हिस्ट्री ना होने की वजह से कोविड टेस्ट नहीं किया गया था.
मध्य प्रदेश के इन्दौर में कोराना वायरस के 42 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 980 हो गयी है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 980 हो गए हैं. इन्दौर में बुधवार रात 42 नए मामले सामने आए थे. उन्होंने बताया कि बुधवार रात इन्दौर में दो संक्रमित लोगों की मौत भी हो गयी. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 55 हो गयी है. राज्य में कोरोना वायरस से सबसे अधिक 39 लोगों की जान इन्दौर में गई है. प्रदेश के कुल 52 जिलों में से 26 जिलों में कोरोना वायरस फैलने की पुष्टि हो चुकी है. प्रदेश के आगर मालवा और अलीराजपुर जिले में बुधवार को कोरोना वायरस के नए मरीज मिले थे. उन्होंने बताया कि 42 नये मामले मिलने के बाद इन्दौर में कोविड-19 के कुल मरीजों की तादाद 544 से बढ़कर 586 हो गयी है. प्रदेश में कोरोना वायरस से मरने वाले 55 लोगों में सबसे अधिक 39 मरीज इन्दौर के थे. इसके अलावा भोपाल में पांच, उज्जैन में छह, खरगोन में तीन और छिंदवाड़ा व देवास में एक-एक संक्रमित व्यक्ति की जान गई है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक 65 लोग ठीक हुए हैं.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बृहस्पतिवार को 1,101 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे तक टोंक में 11, जोधपुर में 10, झुंझुनू में दो और बीकानेर तथा अजमेर में एक-एक नया मामला आया है. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिक और 54 वे लोग हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है.
एनबीए बास्केटबाल टीम मिनेसोटा टिंबरवोल्व्स के आल स्टार खिलाड़ी कार्ल एंथोनी टाउन्स की मां जैकलीन टाउन्स की कोविड-19 से हफ्तों तक जूझने के बाद मौत हो गई. टाउन्स के परिवार ने बुधवार को बयान जारी कर कहा, ‘‘कोविड-19 के कारण जैकलीन टाउन्स की असमय मौत से टाउन्स परिवार शोक में डूब गया है.’’ नेशनल बास्केटबाल खिलाड़ी संघ ने परिवार के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए कहा, ‘‘वह एक महीने से अधिक समय से वायरस से जूझ रही थी जिसके बाद उनकी मौत हो गई.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कार्ल एंथोनी टाउन्स की मां जैकलीन टाउन्स के निधन की खबर सुनकर हम जितना दुख महसूस कर रहे हैं उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता.’’ जैकलीन 25 मार्च को कोमा में चली गई थी जिसके बाद उनके 24 साल के बेटे ने सार्वजनिक अपील करके लोगों को कोरोना वायरस और सामाजिक दूरी बनाने को गंभीरता से लेने को कहा था.
देश में लगातार कोरोना की टेस्टिंग को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं. एक्सपर्ट सलाह दे रहे हैं कि टेस्टिंग को बढ़ाने की जरूरत है. कोरोना टेस्टिंग का यह संकट अब जल्द दूर होने वाला है. चीन गुवांगझाओ हवाई अड्डे से अब से कुछ देर पहले 6.5 लाख टेस्ट किट भारत के लिए रवाना की गई हैं. जिसमें रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट और RNA एक्सट्रेक्शन किट भी शामिल हैं.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बृहस्पतिवार को 1,101 हो गई. अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह नौ बजे तक टोंक में 11, जोधपुर में 10, झुंझुनू में दो और बीकानेर तथा अजमेर में एक-एक नया मामला आया है. राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिक और 54 वे लोग हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है. राज्यभर में 22 मार्च से लॉकडाउन है और कम से कम 40 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है.
ताजा आंकड़े के मुताबिक देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 12380 हो गई है. इनमें 10477 एक्टिव मरीज हैं, यानी उनका इलाज चल रहा है. वहीं कोरोना के चलते अबतक 414 अपनी जान गंवा चुके हैं. कोरोना को मात देने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. अब तक कुल 1489 लोग ठीक हो चुके हैं. सबसे ज्यादा कोरोना के 2916 मरीज महाराष्ट्र में है, मौत का आंकड़ा भी यहीं सबसे ज्यादा है. महाराष्ट्र में कोरोने के चलते 187 लोगों की मौत हो गई है.
दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमण के 83 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस जानलेवा वायरस के कारण 7 हजार से अधिक नई मौतें दर्ज की गई हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 2,082,372 हो गई है. वहीं इस वायरस से अब तक कुल 134,560 लोगों की मौत हो गई है. कोरोना वायरस का सबसे अधिक प्रभाव अमेरिका पर पड़ा है. इस वायरस के कारण 6 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 28 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस के कारण सबसे बुरा हाल है. कोरोना वायस के प्रभाव को न्यूयॉर्क केंद्र बन गया है. इसी कारण से न्यूयॉर्क के गवर्नर ने वहां सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.
कोरोना संक्रमण के देश भर में कुल मामले 11933 हो गये है, इनमें 10197 एक्टिव मरीज हैं. 1343 मरीज ठीक हो चुके है वहीं संक्रमण से 392 लोगों की मौत हुई है. कोविड-19 से संक्रमण के मामलों में 1118 की वृद्धि हुई है. मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से अभी भी संक्रमित मामलों की संख्या 10,197 है जबकि 1,343 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है जबकि एक व्यक्ति बाहर चला गया है. कुल मामलों में 76 विदेशी नागरिक शामिल हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की अधिकता वाले 170 हॉटस्पॉट जिलों की पहचान की है. इसके अलावा संक्रमण के प्रभाव वाले 207 ऐसे जिले भी चिन्हित किये गये हैं, जो हॉटस्पॉट तो नहीं हैं लेकिन संक्रमण की वृद्धि दर को देखते हुये ये जिले संभावित हॉटस्पॉट की श्रेणी में रखे जा सकते हैं. मंत्रालय में संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बुधवार को देश में अब तक सामुदायिक संक्रमण की स्थिति उत्पन्न होने से इंकार किया.