Coronavirus Live Updates: दिल्ली में संक्रमित लोगों की संख्या 1500 के पार, पिछले 24 घंटे में 356 पॉजिटिव केस आए

देश में कोरोना के लिए मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में कोरोना से अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं मरीजों का आंकड़ा नौ हजार को पार कर गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में 9352 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. 980 मरीज ठीक हुए हैं.दुनियाभर में कोरोना के मरीजों की संख्या साढ़े अठारह लाख को पार कर गई है. वहीं यह वायरस अभी तक एक लाक चौदह हजार से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुका है. चार लाख से ज्यादा मरीज अबतक इस वायरस को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. कोरोना से जुड़े दिनभर के अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ...

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 13 Apr 2020 11:10 PM

बैकग्राउंड

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के 909 नये मामले सामने आए हैं और इस दौरान 34 लोगों की मौत हुई है....More

गौतम बुद्ध नगर में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 68 हो गयी है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी हाउसिंग सोसाइटी के एक युवक और नोएडा में 11 साल के किशोर बच्चे और उसकी मां के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.