Coronavirus News LIVE: 60 दिनों बाद कोरोना के एक्टिव मामले 12 लाख से कम हुए, मौत का आंकड़ा बढ़ा

Coronavirus Second Wave in India LIVE Updates: देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप अभी भी जारी है. हालांकि अब नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. तीसरी लहर को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकारें पूरी तरह सतर्क हैं. कोरोना वायरस से जुड़ी हर खबर यहां लाइव ब्लॉग में पढ़िए.

एबीपी न्यूज Last Updated: 10 Jun 2021 10:22 AM

बैकग्राउंड

Coronavirus 2nd Wave LIVE Updates: देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप अभी भी जारी है. हालांकि पिछले दिनों से अब नए मामलों की संख्या में गिरावट...More

ऑक्सीजन की कमी हुई थी लेकिन एक सप्ताह में प्रधानमंत्री ने इसे दूर किया- नड्डा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दावा किया है कि कोविड महामारी की दूसरी लहर के दौरान जब देश में ऑक्सीजन की कमी के मामले सामने आने लगे तो पीएम मोदी ने एक सप्ताह के भीतर यह समस्या दूर की और लोगों तक ऑक्सीजन पहुंचाई. उन्होंने कहा कि जुलाई से देश में टीकों की प्रति माह छह से सात करोड़ खुराक का उत्पादन होने लगेगा और दिसंबर तक तकरीबन 19 कंपनियां टीकों की 200 करोड़ खुराक का उत्पादन कर लेंगी.