Coronavirus Live Updates: राष्ट्रपति ट्रंप बोले- अमेरिका में कोरोना से हो सकती हैं 70 हजार मौत, हमने अच्छा काम किया
देश में संक्रमितों की संख्या 29 हजार 435 हो गई है. वहीं, अबतक 934 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 6869 लोग ठीक भी हुए हैं. महाराष्ट्र में 369, मध्य प्रदेश में 110, गुजरात में 162, दिल्ली में 54, तमिलनाडु में 24 और तेलंगाना में 26 लोगों की मौत हो चुकी है.अमेरिका में अबतक 10 लाख 10 हजार 356 संक्रमित मरीज हो चुके हैं. वहीं, 56 हजार 797 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका के बाद संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर स्पेन है, जहां अबतक दो लाख 29 हजार 422 लोग संक्रमित हैं. दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ
एबीपी न्यूज़ Last Updated: 28 Apr 2020 10:11 AM
बैकग्राउंड
कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा. हर रोज देश में कम से कम हजार मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक...More
कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा. हर रोज देश में कम से कम हजार मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक अब देश में संक्रमितों की संख्या 29 हजार 435 हो गई है. वहीं, अबतक 934 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 6869 लोग ठीक भी हुए हैं. सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले और मौत महाराष्ट्र में हुई हैं. स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में 369, मध्य प्रदेश में 110, गुजरात में 162, दिल्ली में 54, तमिलनाडु में 24, तेलंगाना में 26, आंध्र प्रदेश में 31, कर्नाटक में 20, उत्तर प्रदेश में 31, पंजाब में 18, पश्चिम बंगाल में 20, राजस्थान में 46, जम्मू-कश्मीर में 7, हरियाणा में 3, केरल में 4, झारखंड में 3, बिहार में 2, असम, हिमाचल प्रदेश, मेघालय और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है. दुनियाभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 30 लाख के पार पहुंच गई है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक दुनियाभर में संक्रमण के अबतक 30 लाख 64 हजार 225 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, दो लाख 11 हजार 537 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि इस महामारी से 9 लाख 22 हजार 387 लोगों ने जंग जीत ली है. दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना का कहर अमेरिका पर बरपा है. पूरी दुनिया की तुलना में अकेले अमेरिका में कोरोना वायरस के 32 फीसदी के करीब मरीज हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, अमेरिका में अबतक 10 लाख 10 हजार 356 संक्रमित मरीज हो चुके हैं. वहीं, 56 हजार 797 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में एक लाख 38 हजार 990 लोग ठीक भी हुए हैं.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को एक सूची जारी कर कहा कि कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर कोलकाता समेत चार जिलों को रेड जोन घोषित किया गया है वहीं शहर के 287 इलाकों की पहचान निरुद्ध क्षेत्र के तौर पर की गई है. कोलकाता के अलावा हावड़ा, उत्तर 24 परगना और पूर्ब मेदिनिपुर को रेड जोन घोषित किया गया है. राज्य सरकार की ओर से जारी सूची के मुताबिक 11 जिलों की पहचान ऑरेंज जोन जबकि आठ की ग्रीन जोन के तौर पर की गई है. ऑरेंज जोन में रखे गए जिलों में दक्षिण 24 परगना, हुगली, पश्चिम मेदिनिपुर, पूर्ब वर्द्धमान , कलिमपोंग, नदिया, जलपाईगुड़ी, दार्जीलिंग, मुर्शिदाबाद और मालदा है.
वहीं ग्रीन जोन में रखे गए आठ जिलो में अलीपुरद्वार, कूच बिहार, उत्तर दिनाजपुर, दखिन दिनाजपुर, बीरभूम, बांकुरा, पुरुलिया और झारग्राम हैं.
वहीं ग्रीन जोन में रखे गए आठ जिलो में अलीपुरद्वार, कूच बिहार, उत्तर दिनाजपुर, दखिन दिनाजपुर, बीरभूम, बांकुरा, पुरुलिया और झारग्राम हैं.