Coronavirus Live Updates: राष्ट्रपति ट्रंप बोले- अमेरिका में कोरोना से हो सकती हैं 70 हजार मौत, हमने अच्छा काम किया

देश में संक्रमितों की संख्या 29 हजार 435 हो गई है. वहीं, अबतक 934 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि 6869 लोग ठीक भी हुए हैं. महाराष्ट्र में 369, मध्य प्रदेश में 110, गुजरात में 162, दिल्ली में 54, तमिलनाडु में 24 और तेलंगाना में 26 लोगों की मौत हो चुकी है.अमेरिका में अबतक 10 लाख 10 हजार 356 संक्रमित मरीज हो चुके हैं. वहीं, 56 हजार 797 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका के बाद संक्रमण के मामले में दूसरे नंबर पर स्पेन है, जहां अबतक दो लाख 29 हजार 422 लोग संक्रमित हैं. दिनभर की बड़ी खबरों के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 28 Apr 2020 10:11 AM

बैकग्राउंड

कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा. हर रोज देश में कम से कम हजार मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक...More

पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को एक सूची जारी कर कहा कि कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर कोलकाता समेत चार जिलों को रेड जोन घोषित किया गया है वहीं शहर के 287 इलाकों की पहचान निरुद्ध क्षेत्र के तौर पर की गई है. कोलकाता के अलावा हावड़ा, उत्तर 24 परगना और पूर्ब मेदिनिपुर को रेड जोन घोषित किया गया है. राज्य सरकार की ओर से जारी सूची के मुताबिक 11 जिलों की पहचान ऑरेंज जोन जबकि आठ की ग्रीन जोन के तौर पर की गई है. ऑरेंज जोन में रखे गए जिलों में दक्षिण 24 परगना, हुगली, पश्चिम मेदिनिपुर, पूर्ब वर्द्धमान , कलिमपोंग, नदिया, जलपाईगुड़ी, दार्जीलिंग, मुर्शिदाबाद और मालदा है.
वहीं ग्रीन जोन में रखे गए आठ जिलो में अलीपुरद्वार, कूच बिहार, उत्तर दिनाजपुर, दखिन दिनाजपुर, बीरभूम, बांकुरा, पुरुलिया और झारग्राम हैं.