Coronavirus Live Updates: यमुना एक्सप्रेस-वे बंद करने का फैसला, सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े लोगों को मिलेगी छूट

कोरोना को रोकने के लिए दिल्ली समेत देश के 23 राज्यों में पूर्ण या आंशिक लॉकडाउन लागू है. सिर्फ आवश्यक सेवाएं जारी रहेंगी. कल जनता कर्फ्यू के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह लड़ाई लंबी चलेगी. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों का जरूर पालन करें. कोरोना वायरस पर दिनभर की तमाम अपडेट के लिए बने रहें एबीपी न्यूज़ के साथ...

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 23 Mar 2020 10:57 PM

बैकग्राउंड

नई दिल्ली: कोरोनावायरस देश में तेजी से फैल रहा है. देश धीरे-धीरे लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है. कई राज्यों ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. देश में कोरोना...More

यमुना एक्सप्रेसवे पर आज रात बारह बजे से पूरी तरह से आवाजाही बंद हो जाएगी. सिर्फ जरूरी सेवाएं, इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े लोग आ जा सकेंगे. बढ़ते कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिलने के कारण प्रशासन को यह कदम उठाना पड़ा. पुलिस प्रशासन ने आज धारा 144 का उल्लंघन करने पर सख्ती दिखाते हुए लगभग 2000 लोगों का पर जुर्माना और चलन किया है.