Coronavirus Live Updates: स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा- 10 साल से कम उम्र के सभी बच्चों को घर में ही रखें

कोरोना वायरस ने दुनिया के डेढ़ सौ से ज्यादा देशों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. भारत, पाकिस्तान, चीन, इटली और अमेरिका में ये खतरनाक वायरस कोहराम मचा रहा है. भारत में अबतक 166 और दुनिया भर में दो लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. कोरोना वायरस से जुड़ी पल-पल की अपडेट के लिए बने रहिए एबीपी न्यूज़ के साथ.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 19 Mar 2020 07:54 PM

बैकग्राउंड

Coronavirus Live Updates: जानलेवा कोरोना वायरस ने दुनिया के डेढ़ सौ से ज्यादा देशों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. भारत, पाकिस्तान, चीन, इटली और अमेरिका में ये खतरनाक...More

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कोरोना वायरस के मद्देनजर ऐहतियाती तौर पर अपनी प्रमुख भर्ती परीक्षाएं रद्द कर दीं. आयोग ने एक बयान में कहा, 'कोरोना वायरस से उत्पन्न हालात के मद्देजनर जनहित में ऐहतियाती कदम उठाते हुए संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तर की परीक्षा (टियर-1), 2019 की जारी भर्ती परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं.' इसी प्रकार, 30 मार्च से शुरू होने वाली जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, क्वांटिटी सर्वेइंग एंड कॉन्ट्रैक्ट) परीक्षा (पेपर- I) 2019 को भी स्थगित कर दिया गया है.' बयान में कहा गया है कि इन परीक्षाओं का नया कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा. एसएससी ने कहा, 'अभ्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिये नियमित रूप से आयोग की वेबसाइट देखते रहें.'