Coronavirus News Live: भारत में कोरोना के 170 नए मामले, 24 घंटे में दी गईं 10 हजार से ज्यादा कोरोना डोज
Coronavirus News Live: 26 दिसंबर 2022 से 1 जनवरी 2023 के सप्ताह में वैश्विक स्तर पर 30 लाख से ज्यादा नए कोरोना मामले और 10,000 मौतें दर्ज की गई हैं.
ABP Live Last Updated: 09 Jan 2023 02:37 PM
बैकग्राउंड
Coronavirus News Live: चीन और जापान में कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बीच एक जापानी हेल्थ एक्सर्पट ने संभावना जताई है कि इस बार पिछले सभी रिकॉर्ड टूट सकते...More
Coronavirus News Live: चीन और जापान में कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी के बीच एक जापानी हेल्थ एक्सर्पट ने संभावना जताई है कि इस बार पिछले सभी रिकॉर्ड टूट सकते हैं. उनका कहना है कि दैनिक कोविड टैली 4,50,000 पहुंच सकती है. वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने 4 जनवरी को जारी वीकली कोविड अपडेट में कहा कि 26 दिसंबर 2022 से 1 जनवरी 2023 के सप्ताह में वैश्विक स्तर पर 30 लाख से ज्यादा नए मामले और 10,000 मौतें दर्ज की गई हैं. चीन में कोरोना के मामलों के बढ़ने के साथ ही अब यहां एक बार फिर से कोरोना मामलों को छिपाया जा रहा है. चीनी डॉक्टरों को अब मौत के कारण के रूप में कोविड-19 को डेथ रिपोर्ट से हटाने के लिए कहा गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टरों से मौत के कारण के रूप में कोविड-19 वायरस को सूचीबद्ध नहीं करने के लिए कहा है. भारत की बात करें तो यहां बीते दिन (8 दिसंबर) कोरोना वायरस के 163 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 4,46,79,924 हो गए हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कुल 220.13 करोड़ टीके की खुराक (95.14 करोड़ दूसरी खुराक और 22.43 करोड़ एहतियाती खुराक) दी जा चुकी है. पिछले 24 घंटों में 58,938 वैक्सीन की डोज दी गईं.
= liveblogState.currentOffset ? 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow hidden' : 'uk-card uk-card-default uk-card-body uk-padding-small _box_shadow'">
चीन में सीमाओं को फिर से खोलने के बाद सरकारी कार्यालय के बाहर लगी लोगों की भीड़
बीजिंग में चीन की सीमाओं को फिर से खोलने के बाद हांगकांग, मकाऊ और ताइवान जाने के लिए पासपोर्ट और परमिट बनानेके लिए सरकारी कार्यालय के बाहर लोगों की भीड़ लग गई.