Coronavirus Live Updates: सिसोदिया बोले- CBSE के सिलेबस में हो 30% कटौती, दूरदर्शन और रेडियो से हो पढ़ाई

देश में अब तक स्वस्थ होने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या कुल संक्रमित मरीजों की संख्या का 23.3 प्रतिशत है.लॉकडाउन से पहले मरीजों की संख्या दोगुना होने में तीन दिन का समय लग रहा था, लेकिन अब यह दर बढ़कर दस दिन हो गयी है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 29 Apr 2020 11:53 AM

बैकग्राउंड

देश में अबतक इस जानलेवा संक्रमण के 31 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. संक्रमित मरीजों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय...More

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि मौजूदा हालातों को देखते हुए सीबीएसई के पाठ्यक्रम में तीस फीसदी की कटौती की जानी चाहिए. साथ ही सिसोदिया ने कहा है कि काफी बच्चों के पास ऑनलाइन सिस्टम उपलब्ध नहीं है इसलिए ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के कुछ वक्त का इस्तेमाल बच्चों को पढ़ाने में किया जाए. बता दें कि दूरदर्शन के स्वयं प्रभा चैनल पर आज से यूपी बोर्ड की ऑनलाइन क्लासेस शुरू होंगी. 10वीं और 12वीं की क्लासेज का प्रसारण सुबह शाम होगा. प्रसारण में 30-30 मिनट की दो क्लास हाईस्कूल की और दो क्लास इंटर शामिल होंगी.