नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के प्रकोप का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को कोरोना वायरस के नए मामलों में भारी इजाफा देखा गया है. अब तक भारत में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 73 पर पहुंच गई है. इन 73 में 17 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए हरियाणा की सरकार ने इसे महामारी घोषित किया है.


भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अब तक देश के 56 लोग कोरोना से पॉडजिटिव पाए गए हैं.


कल 10, आज 13 नए मामले सामने आए


भारत सरकार के मुताबिक 10 मार्च की शाम तक देश में कोरोना के पुष्ट मामलों की संख्या 50 थी, लेकिन बुधवार को 10 नए मामले के साथ ही ये संख्या बढ़कर 60 हो गई. आज 13 नए मामलों के साथ ही इसकी संख्या अब 73 पर पहुंच गई है.


आपको बता दें कि कोरोना वायरस का प्रकोप देश के कई राज्यों में फैल चुका है. देश ही नहीं दुनिया भी कोरोना वायरस की चपेट में है. दुनिया भर में अब तक कोरोना वायरस के 118,000 से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है, जबकि मरने वालों की संख्या 4300 के करीब पहुंच गई है.


किस राज्य में कितने मरीज

केरल- 17
महाराष्ट्र- 11
कर्नाटक- 4
तमिलनाडु- 1
राजस्थान -3 (दो विदेशी)
तेलंगाना-1
जम्मू-कश्मीर-1
लद्दाख- 3
दिल्ली- 6
हरियाणा-14 (सभी विदेशी)
उत्तर प्रदेश- 11 (एक विदेशी)
पंजाब- 1